अपडेटेड 27 March 2025 at 15:01 IST
जम्मू-कश्मीर में सुरंग के अंदर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे का भयावह मंजर CCTV में कैद; वीडियो देख कांप जाएगी रूह
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल-काजीगुंड नवयुग सुरंग के अंदर बस पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। घटना का भयावह मंजर सीसीटीवी में कैद है।
जम्मू-कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बनिहाल-काजीगुंड नवयुग सुरंग के अंदर बस पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। सुरंग के अंदर बस का नियंत्रण खो गया और वह सुरंग के अंदर पलट गई। यह भयानक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि, इमरजेंसी रेस्क्यू सर्विस तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
कई घायल यात्रियों को इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि अधिक जानकारी का इंतजार है। जम्मू से मिली स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना की वजह से सुरंग से होकर आवाजाही में परेशानी आ गई है। रेस्क्यू टीम घटना वाली जगह को साफ करने का काम कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार, बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, जो काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई। उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार रात एक बस के नवयुग सुरंग की दीवार से टकराकर पलट जाने से उसपर सवार 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, जो काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई। उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 13:47 IST