अपडेटेड 7 May 2025 at 14:09 IST

भारत का Operation Sindoor; मसूद अजहर को मिला ऐसा दर्द, अल्लाह से खुद के लिए भी मौत मांगने लगा

भारत ने बुधवार तड़के 1.05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी शिविरों पर हमला किया।

Follow :  
×

Share


Masood Azhar | Image: AP/ANI

Masood Azhar: भारत ने इस बार आतंकवाद पर गहरा प्रहार किया है। पाकिस्तान के भीतर छिपकर बैठा रहने वाला मसूद अजहर का परिवार भी भारत के इस हमले में मारा गया है। दावा है कि जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। परिवार के सदस्यों की मौत पर मसूद अजहर अब मातम मना रहा है।

भारत ने बुधवार तड़के 1.05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी शिविरों पर हमला किया। बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद पर हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए दो महत्वपूर्ण हमलों में से एक था। सुभान अल्लाह मस्जिद को जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर बताया जाता है, जहां भारत के हमले के समय उसका परिवार मौजूद था। मसूद अजहर इस हमले में बच निकला है, लेकिन उसके परिवार के 10 लोगों की मौत की खबर है।

अपने लिए मसूद अजहर मौत मांगने लगा

भारत के हमले में परिवार के लोगों की मौत पर मसूद अजहर की ओर से एक तथाकथित स्टेटमेंट भी आया है। ये कथित स्टेटमेंट उर्दू भाषा में है। उसमें लिखा है- 'अल्लाह सर्वशक्तिमान हैं। शहीद जीवित हैं। अल्लाह तआला उनका मेजबान है। वो अल्लाह तआला के प्यारे मेहमान हैं। मेरे परिवार के 10 सदस्यों को आज रात एक साथ ये सौभाग्य मिला, उनमें से 5 मासूम बच्चे हैं। मोदी ने मासूम बच्चों, घूंघट वाली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया। दुख और सदमा इतना अधिक है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'

भारत के हमले के बाद मसूद अजहर भी अल्लाह से अपनी मौत मांगने लगा। उसने कथित स्टेटमेंट में आगे कहा- 'लेकिन इसमें कोई अफसोस नहीं, कोई निराशा नहीं, कोई डर नहीं, कोई दर्द नहीं। बल्कि ये बात बार-बार मन में आती है। मैं भी इन लोगों के भाग्यशाली कारवां में शामिल हो जाता। लेकिन अल्लाह तआला से मिलने का समय बहुत कम है। वो न तो आगे हो सकता है और न ही पीछे।'

यह भी पढ़ें: एक हमला, कई बदले; भारत ने पाकिस्तान से पुराना हिसाब भी बराबर किया

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 13:14 IST