अपडेटेड 14 October 2025 at 23:45 IST

Jaisalmer Bus Fire: महिलाओं के जले कपड़े, एक के उपर एक लाशें...जैसलमेर में बस में लगी आग में अब 20 मौतें; PM मोदी ने जताया दुख

जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे राजस्‍थान को दहला दिया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग जाने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


Jaisalmer Bus Fire: महिलाओं के जले कपड़े, एक के उपर एक लाशें...जैसलमेर में बस में लगी आग में अब 20 मौतें; PM मोदी ने जताया दुख | Image: X

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे राजस्‍थान को दहला दिया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग जाने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पोकरण के भाजपा विधायक प्रताप पूरी ने अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास हुआ, जो जैसलमेर शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से 50 से अधिक यात्रियों को लेकर निकली थी। थैयत गांव के पास पहुंचते ही यात्रियों ने बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों में भगदड़ मच गई और कई लोग खिड़कियों तथा दरवाजों से कूदकर बाहर निकले।

ग्रामीणों ने बचाई कई जानें

घटना के बाद आसपास के गांवों के लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा। असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर के अनुसार, “जब तक हम मौके पर पहुंचे, बस पूरी तरह जल चुकी थी। अंदर कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला।” घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए जवाहर अस्पताल, जैसलमेर भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को आगे जोधपुर रेफर किया गया।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की इस दुखद घटना में जान-माल की हानि व्यथित करने वाली है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हादसे की जानकारी मिलते ही जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने मौके पर बस अवशेषों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने आर्मी के जवानों और स्थानीय निवासियों का भी आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मदद की। उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए कल का पटना प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

जांच के आदेश और संभावित कारण

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के अधिक गर्म होने की संभावना जताई जा रही है। सही कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इसे भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन, एक लाख की सुपारी...पत्नी ने करा दी पति की हत्या, सामने कटवाया गला; कंपा देगी गाजियाबाद के बेवफा बीवी की साजिश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 23:25 IST