अपडेटेड 1 April 2025 at 17:18 IST
संभल: जेल में बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन ने बेटे, भाई और भतीजे सहित 5 को किया पाबंद
जेल में बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन ने जफर अली के अधिवक्ता बेटे, भाई और भतीजे सहित 5 लोगों को पाबंद कर दिया है।
संभल: जेल में बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन ने जफर अली के अधिवक्ता बेटे, भाई और भतीजे सहित 5 लोगों को पाबंद कर दिया है। SDM संभल डॉ वंदना मिश्रा ने BNS 130 के तहत पाबंद पांचों को पाबंद किया है। SDM ने बताया कि ईद और नवरात्र के चलते पाबंद किया गया है।
संभल हिंसा मामले में जेल में बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं, अब प्रशासन ने उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर SDM ने जफर अली के अधिवक्ता भाई, बेटे और भतीजे सहित 5 लोगों के खिलाफ BNS 130 के तहत कार्रवाई करते हुए पाबंद किया है। वहीं इस एक्शन से गुस्साए अधिवक्ताओं ने पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जेल में बंद हैं जामा मस्जिद के सदर जफर अली
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को बीते 23 मार्च को संभल पुलिस ने संभल हिंसा मामले में आरोपी बनाते हुए जेल भेजा था। वहीं जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने कलम बंद हड़ताल कर रखी है। इस बीच संभल प्रशासन ने जफर अली एडवोकेट के लिए एक और परेशान पैदा कर दी, अब संभल प्रशासन ने जफर अली एडवोकेट के अधिवक्ता भाई ताहिर अली, बेटे हैदर, भतीजे दानिश और नादिश के अलावा कमर हुसैन के खिलाफ BNS 130 के तहत कार्रवाई की है।
ईद और नवरात्रि को लेकर यह कार्रवाई की गई- SDM डॉ वंदना मिश्रा
इस मामले में SDM डॉ वंदना मिश्रा ने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ ईद और नवरात्रि को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के खिलाफ संभल के अधिवक्ताओं ने कचहरी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताया है। वहीं पुलिस प्रशासन पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है। जिला बार एसोसिएशन संभल के एडवोकेट शकील अहमद ने कहा - जफर अली को संभल पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 17:18 IST