अपडेटेड 5 April 2025 at 10:29 IST

'बेबी तू आया नहीं, तूने बोला था...', शहीद सिद्धार्थ का शव देख फूट-फूटकर रोई मंगेतर,10 दिन पहले हुई थी सगाई; रूला देगा VIDEO

गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शक्रवार को पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया।

Follow :  
×

Share


'बेबी तू आया नहीं, तूने बोला था...', शहीद सिद्धार्थ का शव देख फूट-फूटकर रोई मंगेतर,10 दिन पहले हुई थी सगाई; रूला देगा VIDEO | Image: Video Grab

Martyr Flight Lieutenant Siddharth Yadav: गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ( martyr flight lieutenant siddharth yadav) का शुक्रवार को हरियाणा के रवाड़ी में पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया। शहीद सिद्धार्थ के सम्मान में हाथों में तिरंगा लिए कई पूर्व सैनिक और भारी संख्‍या में लोग अंतिम संस्‍कार वाली जगह पहुंचे थे। लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए। इस दौरान सिद्धार्थ की मंगेतर सोनिया (Fiancee Sonia) भी मौजूद थीं। वह पार्थिव देह देख बिलख कर रो पड़ीं। वह बार-बार रोते हुए कहतीं रही कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो। आपको बता दें कि 10 दिन पहले ही सिद्धार्थ और सोनिया की सगाई हुई थी। 2 नवंबर को दोनों की शादी होनी थी।

शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर देखते ही सोनिया जोर-जोर से रोने लगीं। वह रोते हुए कह रही थीं कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने.. तू बोलकर गया था कि तुझे लेने आऊंगा। जिसने भी सिद्धार्थ के मंगेतर को रोते हुए देखा उसकी आंखें भर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। यादव (28) बुधवार रात जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनके परिवार ने बताया कि हाल ही में यादव की सगाई हुई थी और इस वर्ष नवंबर में उनकी शादी होनी थी। पायलट पूर्व सैनिकों के परिवार से थे, उनके पिता सुशील भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके थे तथा उनके दादा और परदादा भी सेना में रहे थे।

अपनी जान देकर शहीद सिद्धार्थ ने बचा ली कईयों की जिदंगियां

सिद्धार्थ के पिता ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि वो एक मेधावी छात्र था और लोगों की जिंदगी बचाते-बचाते उसकी जान गई। सिद्धार्थ ने अपने साथी को इजेक्ट करा दिया था और इसके बाद विमान को घनी आबादी से दूर ले गए। सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘वह एक मेधावी छात्र था। हमें उसपर हमेशा गर्व रहेगा। मेरे पिता और दादा भी सेना में ही थे। मैं भी एयरफोर्स में था। मुझे उस पर गर्व है। उसने एक जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई है। दुख इस बात का है कि वो मेरा इकलौता बेटा था।’ सिद्धार्थ की एक छोटी बहन भी है।

3 दिन पहले ही छुट्टी बिताकर लौटे थे सिद्धार्थ

फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता ने बताया कि उनकी पिछले सप्ताह 23 मार्च को सगाई हुई थी और 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्ट स्टेशन पहुंचे थे। 2 नवंबर को सिद्धार्थ की शादी होनी थी। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कोर्स 135 से थे, जिसके लिए उन्होंने जनवरी 2016 में नामांकन कराया था। उन्होंने आगे कहा, ‘कमांडिंग एयर ऑफिसर ने कल रात 11 बजे के आसपास फोन किया और इस दुर्घटना के बारे में हमें बताते हुए कहा कि एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है और एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और दूसरे पायलट हमारे बेटे की मौत हो गई है।

एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है। भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार सुबह एक बयान में कहा कि रात्रि मिशन पर गए पायलटों को बुधवार रात दुर्घटना से पहले विमान में 'तकनीकी खराबी' का अनुभव हुआ।

वायुसेना ने बयान में कहा, ''जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की, इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।''

इसे भी पढ़ें- BMW से रेस, फुल स्‍पीड, जांच एजेंसी वाला स्‍टीकर...भारत सरकार लिखी इनोवा कार ने बाइक सवार को रौंदा; कंपा देगा मौत का VIDEO
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 10:29 IST