अपडेटेड 7 July 2025 at 15:20 IST
Bank Holiday: बैंक बंद है या खुला? क्यों हुआ कन्फ्यूजन, जुलाई में कहां-कहां कब है बैंक बंद, देखिए List
सोमवार को देशभर में बैंक की छुट्टियों को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन हो गया। मुस्लिम समुदाय का खास त्योहार महुर्रम को की छुट्टी को लेकर दुविधा की स्थिति बनी।
सोमवार, 7 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी को लेकर असमजस की स्थिति बन गई। आज, बैंक और शिक्षण संस्थान बंद है या नहीं, इस लेकर लोगों के मन में दुविधा है। दरअसल, मुस्लिम समुदाय का खास त्योहार महुर्रम 6 या 7 जुलाई को मनाया जाएगा, इसे लेकर कन्फ्यूजन की वजह से छुट्टियों में भी दुविधा हो गई। तो अगर आप बैंक का जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भी छुट्टियों से अपडेट हो जाएं।
दरअसल, इस साल मुहर्रम का सबसे अहम दिन 'अशूरा' 6 जुलाई को पड़ा, जो रविवार को था। मुहर्रम का शुभ दिन चांद की स्थिति पर निर्भर करता है। 26 जून 2025 को चांद निकला था, इसलिए मुहर्रम का महीना 27 जून को शुरु हुआ। इसके 10 दिन यौम-ए-अशूरा मनाया जाता है। ये बेहद ही खास होता है, जो कल यानी 6 जुलाई को मनाया गया। तो मुहर्रम का त्योहार 6 जुलाई को ही मना लिया गया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल ये है कि क्या आज भी बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई को बैंक पूरी तरह सामान्य रूप से खुले हैं
बता दें कि सोमवार, 7 जुलाई को बैंक पूरी तरह सामान्य रूप से खुले रहेंगे और सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी। हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय परंपराओं और क्षेत्रीय छुट्टियों के अनुसार आंशिक या सीमित बैंक अवकाश हो सकता है। वहीं, कुछ निजी संस्थान या स्कूल अपने स्तर पर अवकाश घोषित किया है। मगर ज्यादातर स्कूल भी आज खुले रहे।
अब जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों के चलते अलग-अलग तारीखों को बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं होतीं, इसलिए अपने राज्य की स्थिति की जानकारी रखना जरूरी है।
- मुख्य बैंक हॉलिडे लिस्ट – जुलाई 2025
- 14 जुलाई (सोमवार)
- मेघालय (शिलांग) – बे देनखलम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जुलाई (बुधवार)
- उत्तराखंड (देहरादून) – हरेला पर्व के अवसर पर अवकाश।
- 17 जुलाई (गुरुवार)
- मेघालय (शिलांग) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
- 19 जुलाई (शुक्रवार)
- त्रिपुरा (अगरतला) – केर पूजा के चलते अवकाश रहेगा।
- 28 जुलाई (सोमवार)
- सिक्किम (गंगटोक) – द्रुक्पा छे-जी पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा, सामान्य छुट्टियां जो हर रविवार को सभी बैंकों में अवकाश रहता है। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। बता दें कि बैंक बंद रहने का बावजूद भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि 24x7 चालू रहती हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 15:20 IST