अपडेटेड 24 January 2026 at 00:00 IST

IRCTC Shimla Tour Package: सस्ते बजट में करें पहाड़ों की सैर, शिमला-कुफरी-नारकंडा-हाटू मंदिर घूमने का शानदार मौका, जानें डिटेल्स

IRCTC Shimla Tour Package: पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी, जहां से पर्यटकों को AC वाहन में शिमला ले जाया जाएगा। यह पैकेज खास उन लोगों के लिए है, जो कम छुट्टियों में पहाड़, धार्मिक स्थल और हिल स्टेशन तीनों का अनुभव लेना चाहते हैं।

Follow :  
×

Share


IRCTC का सबसे सस्ता टूर पैकेज | Image: Social Media

IRCTC Shimla Tour Package: ठंड धीरे धीरे अब हल्की हो रही है। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों में कुछ दिन सुकून और शांति बिताना चाहते हैं, तो IRCTC टूरिज्म आपके लिए एक आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। रेलवे की टूरिज्म शाखा ने ‘Shimla With Hatu Temple Narkanda Ex Chandigarh’ नाम से 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें शिमला, कुफरी, नारकंडा और हाटू मंदिर जैसे खूबसूरत और प्रसिद्ध स्थलों की सैर कराई जाएगी।

पहाड़ों की रानी का करें दीदार 

इस टूर का मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है, जिसे आज भी ‘Queen of Hills’ कहा जाता है। करीब 2,130 मीटर की ऊंचाई पर बसा शिमला कभी ब्रिटिश दौर में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। आज भी यहां की ठंडी हवा, घने देवदार के जंगल, पुरानी इमारतें और मॉल रोड की रौनक सैलानियों को अपनी ओर खींच लेती है। शाम के वक्त मॉल रोड पर टहलना इस पैकेज का खास अनुभव होगा।

कुफरी और नारकंडा की प्राकृतिक खूबसूरती 

इस टूर में कुफरी और नारकंडा को भी शामिल किया गया है। कुफरी शिमला के पास स्थित एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बर्फीली चोटियां और खुले मैदान सैलानियों को रोमांच का एहसास कराते हैं। वहीं नारकंडा अपनी सेब की खेती, शांत माहौल और पहाड़ी दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां से आसपास की वादियों का नज़ारा काफी मनमोहक होता है।

आस्था और शांति का संगम हाटू मंदिर 

नारकंडा के पास स्थित हाटू मंदिर इस यात्रा का धार्मिक आकर्षण है। यह मंदिर समुद्र तल से करीब 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां से हिमालय की चोटियों का शानदार दृश्य दिखाई देता है। माना जाता है कि यह मंदिर हाटू माता को समर्पित है और यहां दर्शन करने से मन को गहरी शांति मिलती है।

यात्रा की पूरी योजना 

इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी, जहां से पर्यटकों को AC वाहन में शिमला ले जाया जाएगा। पहले दिन शाम को मॉल रोड घूमने का मौका मिलेगा। दूसरे दिन कुफरी और नारकंडा के रास्ते हाटू मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। तीसरे दिन जाखू मंदिर और पंथाघाटी स्थित बौद्ध मठ घुमाया जाएगा। चौथे दिन नाश्ते के बाद चंडीगढ़ वापसी होगी।

ठहराव और सुविधाएं 

पर्यटकों के लिए शिमला में तीन रात होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। पैकेज में रोज़ नाश्ता और डिनर शामिल है, जिससे खाने की चिंता नहीं रहेगी। इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा, ताकि यात्रा सुरक्षित और निश्चिंत रहे।

कितनी लगेगा बजट? 

अगर आप Etios या Dezire जैसी कार से चार लोगों तक यात्रा करते हैं, तो डबल ऑक्यूपेंसी में पैकेज की शुरुआत लगभग 19,330 रुपये प्रति व्यक्ति से होती है। वहीं Innova या Xylo जैसी गाड़ियों में पांच से छह लोगों के लिए यह पैकेज करीब 16,360 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। कीमतें ऑक्यूपेंसी और बच्चों की श्रेणी के अनुसार बदल सकती हैं।

पैकेज में शामिल सुविधाएं 

  • चंडीगढ़ से पिकअप और ड्रॉप
  • AC वाहन से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
  • होटल में ठहराव
  • 3 नाश्ता और 3 डिनर
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • पैकेज में शामिल नहीं
  • कैमरा फीस, एंट्री टिकट
  • लंच, व्यक्तिगत खर्च
  • न्यू ईयर, क्रिसमस या लॉन्ग वीकेंड सरचार्ज

कम समय में ज्यादा अनुभव

यह पैकेज खास उन लोगों के लिए है, जो कम छुट्टियों में पहाड़, धार्मिक स्थल और हिल स्टेशन तीनों का अनुभव लेना चाहते हैं। चंडीगढ़ से सड़क मार्ग होने के कारण यात्रा आरामदायक रहती है और समय भी बचता है। IRCTC का यह टूर बजट के साथ-साथ भरोसे का भी विकल्प माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: बिहार-यूपी वालों के लिए IRCTC का विशेष पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में कर सकते हैं पांच तीर्थ स्थलों के दर्शन!

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 23:56 IST