अपडेटेड 24 June 2025 at 08:33 IST
Iran-Israel War: कतर पर हमले के बाद विमान सेवा प्रभावित, IndiGo-Air India समेत कई एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट्स निलंबित
कतर ने सुरक्षा कारणों से अपने एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इससे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है।
इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिकी की एंट्री के बाद अब हालात और बिगड़ गए हैं। अमेरिका के एक्शन से ईरान बौखलाहट में आ गया है और अब अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना रहा है। ईरान ने सोमवार को कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइल दागी। कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को भी निशाना बनाया है। इस हमले के बाद भारतीय विमानन कंपनी ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
मिडिल ईस्ट में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। ईरान के हमले के बाद कतर की राजधानी दोहा में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।इस घटना के तुरंत बाद कतर ने सुरक्षा कारणों से अपने एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। कई घंटों बाद कतर एयरवेज ने कतर राज्य में हवाई क्षेत्र पुनः खुलने के साथ ही उड़ानें बहाल करने की पुष्टि की है।
IndiGo ने अपनी एडवाइजरी में क्या कहा?
कतर एयरस्पेस के बंद होने के बाद भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा ने मिडिल-ईस्ट की अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। IndiGo ने अपनी एडवाइजरी में कहा, मध्य पूर्व में उभरती स्थिति को देखते हुए, दुबई, दोहा, बहरीन, दम्माम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैराह, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए हमारे उड़ान संचालन को कम से कम आज 10:00 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। कृपया आश्वस्त रहें यह निर्णय एक सक्रिय सुरक्षा उपाय के रूप में लिया गया है।
Air India एक्सप्रेस की उड़ान में बदलाव
Air India एक्सप्रेस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, मध्य पूर्व में चल रही स्थिति और कतर एयरस्पेस बंद होने के परिणामस्वरूप, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि से दोहा जाने वाली हमारी उड़ान को मस्कट की ओर मोड़ दिया है और कन्नूर से आने वाली हमारी उड़ान को वापस भेज दिया है। कतर जाने वाली हमारी कोई अन्य उड़ान नहीं है। कतर में एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोई विमान नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से इनपुट लेकर अपने मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे।
कई देशों ने बंद किए अपने एयर स्पेस
बता दें कि ईरान के हमले के बाद कई देशों ने अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। कुवैत, इराक, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। कुवैत ने देश से जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इराक ने दक्षिणी क्षेत्र सहित सभी हवाई यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा पाकिस्तान ने खाड़ी देशों के लिए अपना हवाई यातायात निलंबित कर दिया है। EgyptAir ने स्थिति स्थिर होने तक खाड़ी क्षेत्र के लिए अपनी सेवा रद्द कर दी हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 08:06 IST