अपडेटेड 28 June 2025 at 16:03 IST
BIG BREAKING: आईपीएस पराग जैन बने RAW के नए चीफ, बालाकोट एयरस्ट्राइक-ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। बतौर रॉ चीफ उनका कार्यकाल दो साल का होगा। पराग जैन फिलहाल एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है। पराग जैन ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आर बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम खुफिया जानकारी जुटाकर बड़ी भूमिका निभाई थी।
पराग जैन को आतंकवाद विरोधी अभियानों और सामरिक खुफिया में व्यापक अनुभव है। वे जम्मू-कश्मीर में भी केंद्र सरकार की रणनीतियों का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने चंडीगढ़ में एसएसपी और कनाडा व श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर भी काम किया है। पराग जैन इससे पहले चंडीगढ़ के एसएसपी के पद पर सेवा दे चुके हैं और लुधियाना में डीआईजी के पद पर सेवा दे चुके हैं।
कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कनाडा में उन्होंने खालिस्तान के मुद्दे पर भी काम किया था और दिल्ली को इसकी गंभीरता के बारे में चेतावनी दी थी। पराग जैन जम्मू-कश्मीर में भी तैनात रह चुके हैं, जहां उन्होंने संघर्षग्रस्त केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र की आतंकवाद विरोधी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
खालिस्तान के माहौल को भी दी थी चुनौती
कनाडा में पोस्टिंग के दौरान पराग जैन ने खालिस्तान के माहौल को भी चुनौती दी थी और दिल्ली को बार-बार चेतावनी दी थी कि यह किसी खतरनाक चीज में तब्दील हो रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 15:01 IST