अपडेटेड 2 January 2026 at 09:50 IST
'मुसलमान बर्दाश्त कर रहा है, नहीं तो एक मिनट में दंगा हो जाए...', IPL में मुस्तफिजुर रहमान के विवाद पर मौलाना साजिद रशीदी का भड़काऊ बयान
IPL नीलामी में KKR द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुने जाने को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। देवकीनंदन ठाकुर और बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान के बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं की भी इस पर प्रतिक्रिया आ रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसे लेकर भारत में विरोध के सुर उठ रहे हैं। बीजेपी नेता से लेकर कथावचक तक इसके विरोध में उतर आए हैं। मुस्लिम धर्मगुरु इस फैसले को सही बता रहे हैं और बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम कर दंगा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
IPL नीलामी में KKR द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को चुने जाने पर इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का भड़काऊ बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘इस देश में बिना सोचे-समझे या संविधान को समझे किसी भी चीज का अंधाधुंध विरोध करना एक आदत बन गई है। जब भी कोई मुस्लिम नाम आता है, तो विरोध करना बहुत आसान हो जाता है। KKR के मालिक मुस्लिम हैं, और जिस बांग्लादेशी क्रिकेटर को उन्होंने खरीदा है, वह भी मुस्लिम है, इसलिए विरोध तो होना ही था।’
मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही- मौलाना रशीदी
मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा, ‘यहां मुसलमानों के खिलाफ नफरत तुरंत सामने आ जाती है। लोगों को इससे क्या लेना-देना है? अगर वे संविधान के खिलाफ कुछ करते हैं, तो कानून उनसे निपटेगा, ना? सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। आप कौन होते हैं विरोध करने वाले और यह कहने वाले ऐसा नहीं करना चाहिए? क्रिकेट टीम उनकी है, फैसला उनका है, किसको लेना है और किसको नहीं। कुछ गलत होगा तो कानून और संविधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’
मुसलमान बर्दाश्त न करे तो दंगा हो जाए-मौलाना रशीदी
बिना नाम लिए देवकीनंदन पर हमला बोलते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ‘एक ऐसा आदमी जो दिल्ली के अंदर धर्म संसद लगाता है और मुस्लमानों को लेकर गलत बयान देता है। ऐसा आदमी हमें ज्ञान देगा कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं? ऐसे लोगों से हमें कोई ज्ञान नहीं चाहिए, क्योंकि ये ऐसे लोग हैं जो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं, नफरत फैलाकर देश को तोड़ना चाहते हैं। ये ऐसा बयान देते हैं कि मुसलमान बर्दाश्त न करे तो एक मिनट में दंगा हो जाए।’
संगीत सोम पर बरसे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
वहीं, एक और धर्म गुरु ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी देवकीनंदन ठाकुर और बीजेपी नेता संगीत सोम पर हमला बोला है। मौलाना रजवी ने कहा, "देवकीनंदन ठाकुर और संगीत सोम को यह समझना चाहिए कि भारतीय मुसलमान भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंतित हैं और उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए उनकी सुरक्षा और बचाव के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में, अगर कोई वहां के किसी क्रिकेटर के साथ कोई समझौता करते हैं, तो यह देशद्रोह का काम नहीं है। इसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता।
संगीत सोम ने देवकीनंदन के बयान पर क्या कहा?
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर, बीजेपी नेता संगीत सिंह सोम ने कहा था कि "जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, महिलाओं और लड़कियों का रेप हो रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं, और वहां भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। इन सबके बावजूद, अगर कोई बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीद रहा है तो उसे मैं गद्दार कहूंगा।"
देवकीनंदन ठाकुर ने KKR को दिया सुझाव
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला है। मुंबई में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू जलाए जा रहे हैं, लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं, फिर भी केकेआर मालिक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर से मुस्तफिजुर को हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू समुदाय केकेआर का बहिष्कार करेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि खिलाड़ी को दी जाने वाली रकम बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों को मुआवजे के रूप में दी जाए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 09:29 IST