अपडेटेड 26 March 2025 at 15:12 IST
पति को लड़कों में इंटरेस्ट, मैंने देखे उसके समलैंगिक संबंधों के VIDEO...बॉक्सर स्वीटी बूरा का दीपक हुड्डा पर आरोप
स्वीटी ने कहा कि दीपक के समलैंगिक होने के मेरे पास कई सबूत हैं और मैं उसे कोर्ट के सामने पेश करुंगी।
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (वर्तमान में बीजेपी नेता) के बीच चल रहा कलेश खत्म नहीं हो रहा। सोमवार को महिला थाना के अंदर हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वीटी ने दीपक को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। स्वीटी ने कहा कि दीपक के समलैंगिक होने के मेरे पास कई सबूत हैं और मैं उसे कोर्ट के सामने पेश करुंगी। स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया कि महिला थाना के अंदर का जो वीडियो जारी हुआ है, उसे पुलिस अधीक्षक हिसार ने तोड़- मरोड़कर पेश किया है।
स्वीटी ने कहा दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था, लेकिन वीडियो का शुरू और आखिरी हिस्सा गायब था।इस हिस्से में दीपक उन्हें गालियां दे रहा था और बाद में उन्हें पैनिक अटैक आया था। स्वीटी ने आरोप लगाया कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है और दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके पापा और मामा का नाम भी दीपक ने FIR में लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके पापा और मामा दीपक के पास तक नहीं गए थे। स्वीटी ने कहा कि दीपक ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया।
मैंने उसे लड़कों के साथ...मुझे बस तलाक चाहिए
स्वीटी ने कहा कि शादी के बाद मुझे पता चला कि दीपक समलैंगिक है। मैंने कई लड़कों के साथ उसके वीडियो देखे। मैं कोर्ट के सामने सारे वीडियो रखूंगी और सच सामने लाऊंगी। स्वीटी ने कहा कि अगर वह इतनी बुरी हैं तो उनके पति उन्हें तलाक क्यों नहीं देते। मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं। स्वीटी ने आगे कहा कि उन्होंने दीपक से कुछ नहीं मांगा है। उन्होंने सवाल किया कि अगर कोई इंसान इतना बुरा होगा तो उसके साथ कोई क्यों रहना चाहेगा। स्वीटी ने कहा कि कोई साथ रहना तभी चाहता है जब वह अच्छा होता है। मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा यहां तक की जो मेरा पैसा खाया है वो भी मैं नहीं मांग रही। मैंने सिर्फ उसको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।
थाने में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
स्वीटी बूरा ने रविवार को दीपक पर संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोमवार को इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो महिला पुलिस थाने की है। स्वीटी बूरा इस वीडियो में पति का गला दबाते हुए दिखाई दे रही है। दस सेकंड तक वह गला पकड़े हुए नजर आ रही है। पुलिस इस मामले में स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र और मामा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में शामिल कर चुकी है। स्वीटी बूरा की मां ने बताया कि बेटी तनाव में है और तबीयत खराब होने के कारण आज रोहतक में आईजी से मिलने के लिए नहीं जा सकी।
दरअसल स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। उसके बाद पुलिस ने 15 मार्च को दोनों पक्षों को महिला पुलिस थाना में बातचीत के लिए बुलाया था। दोनों पक्ष एसएचओ के कमरे में बैठे थे। इसी दौरान अचानक स्वीटी बूरा तैश में आ जाती है और सामने कुर्सी पर बैठे अपने पति दीपक हुड्डा के पास जाती है और उसका गला पकड़ लेती है। करीब 10 सेकंड तक वह पति का गला पकड़े हुए दिखाई दे रही है। थाना प्रभारी और परिवार के सदस्य बीच- बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 15:12 IST