अपडेटेड 26 April 2025 at 17:28 IST
अटारी बॉर्डर के किसानों को 2 दिन में खेत खाली करने के निर्देश, India-Pakistan सीमा पर बढ़ा तनाव
अटारी बॉर्डर के पास रोड़ा वाला खुरद गांव से घोषणा कराई जा रही है कि दो दिन में बॉर्डर के पास खेतों में लगी फसल हटा लें।
Pahalgam Terror Attack: पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। इधर अटारी बॉर्डर के पास रोड़ा वाला खुरद गांव से घोषणा कराई जा रही है कि दो दिन में बॉर्डर के पास खेतों में लगी फसल हटा लें। BSF के निर्देश पर गांव के गुरुद्वारों से घोषणा कराई जा रही है।
इससे पहले कल पंजाब के पास भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पंजाब पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और नशे का पाउडर बरामद हुआ। दरअसल भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास एक किसान अपने खेतों में कटाई का काम कर रहा था। वहीं किसान को खेतों के बीच एक बड़ा बोरा मिला। जब किसान ने इस बोरे को खोला तो उसके होश उड़ गए। इस बोरे के अंदर हथियारों का जखीरा भरा पड़ा था। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद देखकर किसान घबरा गया और जोर से चिल्लाया इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और हथियारों के इस जखीरे को कब्जे में ले लिया। इस हथियारों के जखीरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
साहोवाल गांव में हथियारों का जखीरा मिला
भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित पंजाब के साहोवाल गांव में एक बड़ी सुरक्षा सफलता हासिल हुई है। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान खेतों में बारूद और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोटक सामग्री उस समय मिली जब किसान फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में एक बड़ा पैकेट दिखाई दिया, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। जब सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पैकेट से 4.5 किलोग्राम RDX, 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 गोलियां, 2 बैटरियां और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया।
बॉर्डर पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
बीएसएफ और पुलिस ने तुरंत इस सामग्री को अपने कब्जे में लेकर इलाके को सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह सामग्री पाकिस्तान से भेजी गई थी और किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती थी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इलाके में व्यापक तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है ताकि किसी और संदिग्ध गतिविधि या सामान का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 17:15 IST