अपडेटेड 3 December 2025 at 23:34 IST
Vladimir Putin India Visit: स्नाइपर्स-कमांडो, AI मॉनिटरिंग कैमरे... पुतिन की सुरक्षा के लिए 5-लेयर सिक्योरिटी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के लिए पांच लेयर वाला सिक्योरिटी घेरा बनाया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के लिए पांच लेयर वाला सिक्योरिटी घेरा बनाया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस घेरे में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, एलीट कमांडो और कड़े पर्सनल प्रोटोकॉल शामिल हैं।
सिक्योरिटी अलग-अलग लेवल पर होगी और पुतिन के प्लेन के लैंड करते ही लागू हो जाएगी। सबसे बाहरी लेयर दिल्ली पुलिस भीड़ को कंट्रोल करने और रूट सिक्योरिटी के लिए देगी। दूसरे टियर में भारत की अपनी काउंटर-टेररिज्म क्विक रिएक्शन/सिक्योरिटी फोर्स, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के साथ-साथ देश की एलीट प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस (FRC) शामिल है, जिसे ऐसे सभी VIPs की करीबी सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स का काम सौंपा गया है। यह तीसरी और चौथी लेयर भी बनाती है।
जब भी पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद होते हैं, तो SPG कमांडो अंदरूनी सिक्योरिटी घेरे में शामिल हो जाते हैं, यह शायद अकेला मौका होता है जब दोनों देशों की टॉप प्रोटेक्शन यूनिट एक साथ मौजूद होती हैं।
टेक से निगरानी
नई दिल्ली में पुतिन के काफिले के रास्ते पर रियल-टाइम निगरानी और चेहरा पहचानने वाले वीडियो कैमरे वाले खास ड्रोन नजर रखेंगे। रास्ते में स्नाइपर, जैमर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी तैनात हैं जो रास्ते में किसी भी संदिग्ध चीज का पता लगा लेते हैं। हर हरकत पर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है, और सुरक्षाकर्मी भी कमांड सेंटर के लगातार संपर्क में रहेंगे।
पर्सनल इंतजाम
पुतिन की सुरक्षा टीम उनके आराम और सुरक्षा को पक्का करने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश करती है। उनके पर्सनल प्रोटोकॉल में एक पोर्टेबल कमोड शामिल है, जिससे वे पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से बच सकते हैं, जो कथित तौर पर किसी भी बायोलॉजिकल सैंपल को विदेशी हाथों में जाने से रोकने के लिए उठाया गया एक तरीका है। उनकी आर्मर्ड ऑरस सीनेट लिमोजीन, जिसमें एडवांस्ड डिफेंसिव फीचर्स लगे हैं, मॉस्को से मंगाई गई है। टीम अपने फूड टेस्टर और मेडिकल यूनिट भी लाती है, और विदेश यात्राओं के दौरान उनका बायोलॉजिकल वेस्ट भी इकट्ठा करके सील करती है।
पुतिन का करियर और सिक्योरिटी विरासत
1952 में लेनिनग्राद में जन्मे पुतिन ने KGB में शामिल होने से पहले लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई की, जहां वे लेफ्टिनेंट कर्नल के पद तक पहुंचे। KGB से रिटायर होने के बाद, वे पॉलिटिक्स में आए, सेंट पीटर्सबर्ग के डिप्टी मेयर के तौर पर काम किया और बाद में क्रेमलिन में एस्टेट्स डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर मॉस्को चले गए। 1997 में प्रेसिडेंशियल स्टाफ के डिप्टी चीफ के तौर पर काम करने के बाद, 1998 में उन्हें FSB का डायरेक्टर बनाया गया, जिसने KGB की जगह ली। अगस्त 1998 तक वे सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी थे। येल्तसिन, जो अपना उत्तराधिकारी ढूंढ रहे थे, ने पुतिन को देखा और 1999 में उन्हें प्राइम मिनिस्टर बना दिया। दिसंबर 1999 में, पुतिन एक्टिंग प्रेसिडेंट बने, और दो टर्म तक काम करने के बाद 2012 में प्राइम मिनिस्टर और फिर प्रेसिडेंट बने। तब से, वे रूस की कमान संभाले हुए हैं, और उनके सिक्योरिटी इंतजाम और भी बेहतर होते जा रहे हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 23:34 IST