अपडेटेड 8 December 2025 at 00:01 IST
IndiGo Crisis: DGCA ने स्वीकार किया CEO Pieter Elbers का अनुरोध, कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए मिला समय
IndiGo CEO Pieter Elbers: इंडिगो की फ्लाइटें पिछले 6 दिनों से हजारों की संख्या में कैंसिल हो चुकी हैं। इससे देश और विदेश के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए DGCA ने शोकॉज नोटिस जारी किया था।
IndiGo CEO Pieter Elbers: इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट के लगातार कैंसिल होने से हजारों की संख्या में हवाई यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आज इंडिगो के इस संकट का छठा दिन है। आज भी कई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइटों को कैंसिल किया गया है। पुणे एयरपोर्ट ने बताया कि एयरलाइन ऑपरेशनल रुकावटों के कारण, पुणे एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं।
इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनों DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने इंडिगो संकट के बीच एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को शोकॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी किया था। इसमें सीईओ से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था। लेकिन अभी जो खबर आई है वह यह है कि इंडिगो और सीईओ की ओर से इस नोटिस का जवाब देते हुए थोड़ा और समय मांगा गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर...
इंडिगो ने मांगा जवाब देने के लिए समय
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो ने अपने उड़ान नेटवर्क में हाल ही में हुए परिचालन व्यवधान के संबंध में दिनांक 06.12.2025 के 'कारण बताओ नोटिस' का जवाब दिया है। इसमें इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि हम आपके कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें उत्तर देने के लिए कम से कम कल (अर्थात 08.12.2025) शाम 4 बजे तक या अन्य विस्तारित अवधि, जो उचित समझे, प्रदान करें।
इसमें लिखा गया है कि महोदय, आप इस बात से सहमत होंगे कि इंडिगो के उड़ान नेटवर्क के पैमाने तथा विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो उड़ानों के ऑपरेशन में दिक्कत उत्पन्न करने वाले अनेक अपरिहार्य कारकों को देखते हुए, हमें नोटिस पर विस्तृत प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी।
DGCA ने दिया शाम 6 बजे तक का समय
वहीं, इंडिगो के द्वारा जवाब देने के लिए मांगे गए समय पर DGCA ने राहत देते हुए समय दे दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के जवाबदेह प्रबंधक और सीईओ को हाल ही में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों और गैर-अनुपालन के संबंध में 06 दिसंबर 2025 को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार 24 घंटे का समय दिया है।
दोनों पदाधिकारियों ने 07 दिसंबर 2025 के अपने अनुरोध में, देशव्यापी परिचालन के पैमाने और कई अपरिहार्य कारकों के कारण परिचालन बाधाओं का हवाला देते हुए जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिन्होंने कई हवाई अड्डों पर व्यवधानों में योगदान दिया। अनुरोध की समीक्षा करने के बाद, DGCA ने समय सीमा को केवल 08 दिसंबर 2025 को 1800 बजे (शाम 6 बजे) तक बढ़ा दिया है, इस स्पष्ट निर्देश के साथ कि आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।
समय पर जवाब नहीं मिलने पर होगी एकतरफा कार्यवाही
डीजीसीए ने चेतावनी दी है कि विस्तारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण और व्यापक उत्तर प्रस्तुत न करने पर नियामक उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर एकपक्षीय (एकतरफा) कार्यवाही करेगा। डीजीसीए स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और यात्रियों की सुरक्षा, नियामक अनुपालन और सामान्य एयरलाइन संचालन की समय पर बहाली सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 00:01 IST