अपडेटेड 4 December 2025 at 16:37 IST

Indigo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद हड़कंप, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को अहमदाबाद किया डायवर्ट

Indigo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी के बाद हड़कंप मच गया। मदीना से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। गुरुवार को दोपहर के वक्त बम धमकी के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।

Follow :  
×

Share


इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी | Image: X/ANI

Indigo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी के बाद हड़कंप मच गया। मदीना से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। गुरुवार को दोपहर के वक्त बम धमकी के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। 

साऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को अचानक गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा। पुलिस ने कहा कि, बम की धमकी के कारण इंडियो की मदीना-हैदराबाद उड़ान का रूट डायवर्ट कर उसे अहमदाबाद लाया गया। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग विमान में बम की सूचना के बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया,विमान को एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

ईमेल मिला- ‘विमान में बम रखा है’

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे और विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल इसको को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस उपायुक्त अतुल बंसल ने कहा कि, विमान गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। जिसके बाद विमान की गहन तलाशी ली गई। उन्होंने आगे कहा कि, जब उड़ान मदीना से हैदराबाद आ रही थी तो किसी ने इंडिगो को एक ईमेल भेज कर यह दावा किया कि विमान में बम रखा है। चूंकि अहमदाबाद उस वक्त सबसे नजदीक एयरपोर्ट था तो इसलिए विमान चालक ने तुरंत एहतियात बरतते हुए विमान को वहीं उतारने का फैसला लिया।

 IndiGo विमान संचालन में दिक्कत, कई शहरों में यात्री फंसे 

देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो इस समय एक गंभीर संकट का सामना कर रही है, जिसका असर सीधे तौर पर यात्रियों की सुविधा पर पड़ा है। हाल के दिनों में, देश के आठ प्रमुख हवाई अड्डों से 100 से अधिक इंडिगो फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जिससे हजारों यात्री फंसे और उनकी यात्रा बाधित हुई। उड़ानों में लगातार हो रही देरी और रद्दीकरण की वजह से हवाई किराए में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है, जो खासतौर पर व्‍यस्‍त रूटों पर भारी महंगी साबित हो रही हैं।

बड़े शहरों में सबसे ज्यादा समस्याएं देखने को मिलीं। बेंगलुरु में 42, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, हैदराबाद में 19, इंदौर में 11, कोलकाता में 10 और सूरत में 8 उड़ानें रद्द हुईं। कुल मिलाकर इन प्रमुख शहरों से 150 से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया, जिसके कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और कई बार एयरलाइन स्टाफ के साथ विवाद भी हुआ। 

यह भी पढ़ें: देशभर में IndiGo की सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द, संचालन में दिक्कत,यात्री फंसे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 16:13 IST