अपडेटेड 10 August 2025 at 11:40 IST
Indian Railway: भारतीय रेलवे राउंड ट्रिप की टिकट पर दे रहा बंपर ऑफर, आने-जाने की टिकट साथ बुक करने पर मिलेगी छूट, ऐसे उठाएं फायदा
Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बंपर ऑफर का लेकर आया है। राउंट ट्रिप की टिकट साथ बुक करने पर आपको 20 फीसदी का छूट मिलने जा रहा है।
Indian Railway Good News: भारतीय रेलवे आपके लिए बंपर तोहफा लेकर आया है। अगर आप दिवाली और छठ के दौरान परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने एक नया राउंड ट्रिप पैकेज पेश किया है, जिसमें वापसी यात्रा टिकटों के मूल किराए पर 20% की छूट दी जा रही है।
दअसल, भारतीय रेलवे की इस पहल का उद्देश्य त्योहारों के मौसम के दौरान भीड़भाड़ को कम करना है। यात्रियों की सुविधा में सुधार लाने और अधिकाधिक लोगों को रेल यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने यह खास राउंड ट्रिप ऑफर शुरू किया।
ऑफर से जुड़ी तारीखें और बुकिंग डिटेल्स
- बुकिंग 14 अगस्त 2025 को शुरू होगी
- आगे की यात्रा की विंडो 13 अक्टूबर - 26 अक्टूबर 2025 तक खुलेगी
- वापसी की विंडो 17 नवंबर - 1 दिसंबर 2025 तक खुलेगी
- अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी): इस योजना के तहत वापसी यात्रा के लिए लागू नहीं
बुकिंग को लेकर क्या है नियम और शर्तें
- यूजर्स को समान पैसेंजर, समान कैटेगरी और समान मूल-गंतव्य के लिए जाने और वापसी टिकट दोनों बुक करनी होंगी।
- रेलवे केवल कन्फर्म टिकटों पर ही छूट देता है और वेटिंग लिस्ट में बुकिंग की अनुमति नहीं है।
- यह रिटर्न यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट देगा, जिसमें कोई पैसे वापसी, संशोधन या रियायतें (जैसे, यात्रा कूपन, पास, पीटीओ) नहीं दी जाती हैं।
- टिकट उसी माध्यम से बुक किए जाने चाहिए - या तो ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर पर।
- छूट सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होती है, जिसमें स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।
- इस ऑफर में फ्लेक्सी फेयर ट्रेनें शामिल नहीं हैं।
- इन PNR के लिए चार्टिंग के दौरान कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा।
रेलवे की ओर से दिए जा रहे लिमिटेड ऑफर यात्रियों को दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान परिवार के साथ 5 सप्ताह की छुट्टी का आनंद उठाने का एक मौका है। इसके साथ ही लास्ट मिनट में बुकिंग के तनाव से बचने और सफर लागत पर बचत करने का अवसर भी मिलेगा।
फिलहाल भारतीय रेलवे इसे सीमित समय के लिए चला रहा है, लेकिन अगर ये प्लान सफल हुआ तो इसी तरह के पैकेज अन्य उच्च-मांग वाले मौसमों और त्योहारों के लिए भी शुरू किए जा सकते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 11:40 IST