अपडेटेड 10 August 2025 at 17:43 IST

15 अगस्त से पहले भारत और पाकिस्तान की नेवी आमने-सामने! अरब सागर में बढ़ी हलचल, एक ही समय में समंदर में क्या करने वाले हैं दोनों देश?

Arabian Sea on Alert: अरब सागर में हलचल तेज हो गई है। जानकारी मिल रही है कि भारत और पाकिस्तान की नेवी एक ही समय में फायरिंग ड्रिल करने वाली है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Arabian Sea on Alert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारत के कई नेताओं ने ये बार-बार दोहराया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इसके बाद पाकिस्तानी सेनाएं भारत के डर से अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गई थी। हालांकि, अब एक बार फिर पाकिस्तानी नेवी समंदर में घुसने की कोशिश करने लगी है।

आपको बता दें कि अरब सागर में हलचल तेज हो गई है। जानकारी मिल रही है कि भारत और पाकिस्तान की नेवी एक ही समय में फायरिंग ड्रिल करने वाली है। इसको लेकर दोनों ही देशों की ओर से नेविगेशन एरिया वॉर्निंग भी जारी कर दी गई है।

NAVAREA वॉर्निंग में क्या कहा गया?

पाकिस्तान ने जो NAVAREA वॉर्निंग जारी की है, उसमें कहा गया है कि 11 अगस्त को सुबह 4 बजे से 12 अगस्त को शाम 4 बजे तक मरीन ट्रैफिक ड्रिल के इलाके से दूर रहे। आपको बता दें कि भारत की ओर से भी इंडियन नेवी के ड्रिल को लेकर 3 NAVAREA वॉर्निंग जारी की गई है। इनमें ओखा, पोरबंदर और मोरमुगाओ के समंदर तट शामिल हैं। ओखा के लिए जारी की गई वॉर्निंग में 11 अगस्त को 11.30 बजे से 1.30 बजे तक की बात की गई है, पोरबंदर के लिए 12 अगस्त को रात 12.30 से शाम 6.30 बजे तक और मोरमुगाओ तट के लिए 13 अगस्त को 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक की फायरिंग ड्रिल की वॉर्निंग जारी की गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने जारी किया बयान

MP में रेल कोच फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा। प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे। हम किसी की हत्या में विश्वास ही नहीं करते हैं। हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा।"

ये भी पढ़ेंः 'सड़क सुधर गई, बिजली आ गई और...', पीके ने नीतीश के लिए कही बड़ी बात

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 17:43 IST