अपडेटेड 1 May 2025 at 14:12 IST

'आपकी गीदड़ भभकी में भारत के मुसलमान नहीं आने वाला, जुम्मे के दिन दुआ करें...',मौलाना शहाबुद्दीन ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल को कड़ी फटकार लगाई है और साफ कह दिया है कि उसकी गीदड़ भभकी में भारत के मुसलमान नहीं आने वाला हैं।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत एक जुट है। हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है, हर हाल में आतंक का खात्मा।  भारत सरकार की ओर से आतंकियों के खात्मे के लिए एक के बाद एक कड़े कदम उठाए भी जा रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान में हर रात खौफ में कट रही है। मगर वो गिदड़ भभकी देने से पीछे नहीं हट रहा है। अब पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के धमकी पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने करारा पलटवार किया है।


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही साफ कर दिया है कि उनकी गीदड़ भभकी में भारत का मुसलमान नहीं आने वाला है। भारत पाकिस्तान विवाद में उलमा काउंसिल पाकिस्तान के ऐलान पर शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी भड़क उठे और कडे शब्दों में चेतावनी देते हुए मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान यहां के तमाम धार्मिक लोगों के साथ मिल जुल कर  रहता है। उलमा काउंसिल की धमकियों से भारत का मुसलमान प्रभावित होने वाला नहीं है।

जल्द PoK में तिरंगा लहराएगा- शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा, कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और हमेश रहेगा और जल्द एक दिन ऐसा भी आएगा जब POK पर तिरंगा लहराएगा। कश्मीर में कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियां बहुत कम हुई है। भारत सरकार ने कश्मीरी अवाम के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता का सिलसिला जारी रखा है। इसी वजह से कश्मीर की अवाम ने भी खुब सहयोग किया है। आज कश्मीर की जनता अम्न व शांति चाहती है, आतंकवाद से उब चुके हैं, शांति के रास्ते पर चल रहे हैं।

जुम्मे के दिन मुसलमान करे यें दुआ

मौलाना बरेलवी ने भारत के तमाम मुसलमानों और खास तौर पर मस्जिद के इमामों से अपील की है,कि जुमे की नमाज के बाद सामूहिक तौर पर देश की एकता और अखंडता, और दुश्मनों को जेर करने के लिए "दुआ" का एहतमाम करें। जुमे के दिन को "यौमे दुआ" के तौर पर मनाएं। इमाम अपनी तकरीरों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ अवाम को बताएं और ये भी बताएं कि भारत की इस मुश्किल घड़ी में दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एक जुट रहे, हिन्दू और मुसलमानों के दरमियान दरार डालने वाले लोगों के बहकावे में न आएं।

उलेमा काउंसिल को भारत का जवाब

दरअसल, मौलाना रजवी का ये बयान पाकिस्तान की उलेमा काउंसिल के संदर्भ में आया है। बीते दिनों पाकिस्तान उलमा काउंसिल ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि न इस जुम्मे को पाकिस्तान की सभी मस्जिदों से भारत के खिलाफ एकजुटता का ऐलान होगा और कश्मीर को गाजा नहीं बनने दिया जाएगा । फिलीस्तीन पाकिस्तान से दूर है पर कश्मीर हमारे पास है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान उलमा काउंसिल को हम मुंह तोड जवाब देना जानते हैं, भारत के उलमा और आम मुसलमान भारत के साथ मजबूमी से खड़े हैं और भाविष्य में भी खड़े रहेंगे। पाकिस्तानी संगठन के बहकावे और उकसाने वाली बातों में कोई आने वाला नहीं, इस घटिया मानसिकता को समाप्त करना होगा। हम आतंकवाद जैसी बड़ी बिमारी के खिलाफ जंग लड रहे हैं और जीत हमारी ही होगी।
 

यह भी पढ़ें: 'सीमा हॉस्पिटल में है और ATS...',पहलगाम हमले पर एपी सिंह ने कही बड़ी बात

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 14:03 IST