अपडेटेड 6 August 2024 at 18:07 IST
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अपने द्वार खोले भारत सरकार, हनुमान जी करेंगे रक्षा- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जैसा हमें टीवी और समाचार पत्र में देखने को मिला कि बांग्लादेश में हिंदू-भाई बहन सभी परेशान हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए हैं, वो लगातार सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसके अलावा उग्र भीड़ हिंदू मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बना रही है। उनके घरों में लूटपाट और मारपीट कर रही है।
बांग्लादेश के ताजा हालात पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है, बांग्लादेश की स्थिति बहुत भयंकर है खूब पथराव हो रहे हैं। 4 से 5 लाख लोग सड़कों पर हिंसा करने के लिए उतारू हैं। इस दृश्य को देखकर हमें बहुत कष्ट पहुंच रहा है, हम विश्व शांति की कामना करते हुए श्री बालाजी के चरणों में बांग्लादेश में भी शीघ्र शांति की प्रार्थना करते हैं।
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अपने द्वार खोले भारत सरकार- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जैसा हमें टीवी और समाचार पत्र में देखने को मिला कि बांग्लादेश में हिंदू-भाई बहन सभी परेशान हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, बहुत उपद्रव मचे हुए हैं। भारत सरकार से हमारी प्रार्थना है बहुत ही जल्दी भारत को अपना विशाल दिल दिखाते हुए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ अपने द्वार खोल देने चाहिए, अन्यथा वह कहां जाएंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मन दुखी - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मन हमारा पीड़ित है, हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सब्र रखें, आप लोग अपना ध्यान रखें, एकता बनाए रखें और किसी भी प्रकार से किसी के भी विरोध में न पहुंचे। विनम्रता पूर्वक आप लोग रहे ताकि वहां शांति कायम हो। हम हनुमान जी महाराज आप सब की रक्षा करेंगे ऐसी हम मंगल में प्रार्थना करते हैं। बांग्लादेश में रह रहे हिंदू 'सब सुख रहे तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना', इस चौपाई का पाठ करें। हम यहां से हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं और भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि अपने द्वार बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए खोल दें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 18:04 IST