अपडेटेड 6 August 2024 at 17:08 IST
अमेरिका पहुंची बांग्लादेश हिंसा की चिंगारी, न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास में BNP कार्यकर्ताओं का हंगामा
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर धावा बोला। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

हिंसा की आग में बांग्लादेश धधक रहा है। मुल्क में सरकार का तख्तापलट हो चुका है और इसी उठापठक में 300 से ज्यादा लोग बेमौत मारे जा चुके हैं। अभी भी बांग्लादेश की सड़कों पर उपद्रव दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश में लगी आग की चिंगारी अब अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क तक पहुंच चुकी है। न्यूयॉर्क में स्थित बांग्लादेश कॉन्सुलेट में कई लोग घुस गए और उन्होंने यहां से शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीरों को हटवा दिया।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के एक ग्रुप ने न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास पर धावा बोला। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कई सदस्य- जिनके सिर पर लाल या बांग्लादेशी झंडा लगा हुआ है- वाणिज्य दूतावास पर धावा बोलते हुए देखे जा सकते हैं। इस दौरान अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी के कुछ सदस्यों को टेबल की शेल्फ पर रखे शेख मुजीबुर रहमान की सभी तस्वीरें हटाते हुए देखा जा सकता है।
ढाका में तोड़ी गई थी हसीना के पिता की प्रतिमा
इससे पहले सोमवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के परिवार के पैतृक घर में तोड़फोड़ की, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था। यहां उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान, जो देश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता नेता थे, उनकी प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया था।
शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश छोड़ा
2009 से देश पर शासन कर रही शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के तेज होने के बाद देश छोड़कर चली गईं। हजारों लोगों ने उनके सरकारी आवास पर धावा बोला था, जहां उन्होंने आग लगा दी। उपद्रवियों की भीड़ प्रधानमंत्री आवास से फर्नीचर लूटकर ले गई। रेफ्रिजरेटर से कच्ची मछलियां निकाल ली गईं। कुछ घंटों बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर C-130 ट्रांसपोर्ट विमान से उतरीं।
Advertisement
बांग्लादेश में बनेगी अब अंतरिम सरकार
संभावनाएं हैं कि बांग्लादेश में अब अंतरिम सरकार बनेगी। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने घोषणा की कि सेना जल्द ही अंतरिम सरकार बनाएगी। उन्होंने राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ शहाबुद्दीन की प्रेस टीम से मुलाकात की और कहा कि 'तत्काल अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया गया है।' मंगलवार को राष्ट्रपति ने संसद को भी भंग कर दिया, जिसका गठन इस साल जनवरी में चुनावों के बाद हुआ था। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 17:08 IST