अपडेटेड 7 May 2025 at 10:54 IST

ये वादा रहा, ढूंढ लूंगा... Air Strike से 2 मिनट पहले भारतीय सेना का आतंकियों को सीधा संदेश, VIDEO देख सीना हो जाएगा चौड़ा

एयर स्ट्राइक से ठीक पहले पहले भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर आतंकियों से वादा किया कि चाहे तुम किसी भी बिल में छुपकर बैठे हो, भारतीय सेना तुम्हें ढूंढ लेगी।

Follow :  
×

Share


एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय सेना का वीडियो | Image: @adgpi/X

Indian Army Video Before Air Strike: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। 22 अप्रैल को कश्मीर की खूबसूरत घाटी को निर्दोष पर्यटकों की खून से लाल करने वाले कायरों से भारत ने इंतकाम ले लिया है। उस दिन आतंकियों ने 26 बेटियों की मांग सूनी कर दी थी। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया और उनके कई ठिकानों को चकनाचूर कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत ने रात 1:30 बजे एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया।

इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसे देखकर 140 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल, इस वीडियो को Indian Army के X अकाउंट पर शेयर किया गया है। एयर स्ट्राइक से ठीक पहले पहले भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर आतंकियों से वादा किया कि चाहे तुम किसी भी बिल में छुपकर बैठे हो, भारतीय सेना तुम्हें ढूंढ लेगी।

एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय सेना का वीडियो

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का ये वीडियो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को देर रात 1 बजकर 28 मिनट पर शेयर किया गया था, यानी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने से ठीक दो मिनट पहले। वीडियो में भारत के जांबाज जवान ट्रैनिंग करते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही भारत के मिसाइलों का शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।

वीडियो खत्म होने से पहले एक आवाज आती है- That's My Promise... I Will Find You, जिसका हिंदी में मतलब है- ये मेरा वादा है, मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के छक्के छुड़ाने से पहले भारतीय सेना ने जो खुल्लम-खुल्ला ऐलान किया, उसे देखकर सच में हर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारतीय एयर फोर्स ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाया है। जिन जगहों को निशाना बनाया गया है उनमें ये शामिल हैं-

मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर
मरकज तैयबा, मुरीदके
सरजाल/तेहरा कलां
महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
मरकज अब्बास, कोटली,
मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
मरकज सैयदना बिलाल

पीएम मोदी ने खाई थी मिट्टी में मिलाने की कसम

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को तोड़कर रख दिया। कहते हैं 'आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता', लेकिन उस दिन बैसरन घाटी में जिन्होंने कहा कि वो हिंदू हैं, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। आतंकियों के इस कायराना करतूत से पूरा देश बदले की आग में जल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई थी। बिहार में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि इन आतंकियों और इनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी इन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। पीएम मोदी ने कहा था- आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़ें: आंखों के सामने सुहाग को उजाड़ा, मोदी जी ने लिया सिंदूर का बदला... मिट्टी में मिले आतंकी तो शुभम की पत्नी का आया रिएक्शन


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 10:54 IST