अपडेटेड 7 May 2025 at 13:55 IST
सिंदूर को बारूद बना...भारत ने लिया पहलगाम का इंतकाम तो अनामिका अंबर बोलीं- मोदी जी ने रोक के पानी आग लगा दी पाकिस्तान में
Operation Sindoor: भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर ने दिल जीतने वाला वीडियो शेयर किया है।
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर'। जी हां, पूरे देश में आज इसी की गूंज है। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने इंसानियत को तार-तार कर 26 पर्यटकों को बेरहमी से मार दिया था। 15 दिन बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और PoK के उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से ये आतंकी ऐसे हमले की साजिश रचते हैं। पाकिस्तान के भीतर छिपकर बैठा रहने वाला मसूद अजहर का परिवार भी भारत के इस हमले में मारा गया है। दावा है कि जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। परिवार के सदस्यों की मौत पर मसूद अजहर अब मातम मना रहा है।
भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर ने दिल जीतने वाला वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी निशाना बनाया है जो पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के एक्शन पर सवाल उठा रहे थे।
सिंदूर को बारूद बनाकर...
अनामिका अंबर जैन ने पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ''मांग रहे थे उत्तर जो उन गद्दारों की शान में, सिंदूर को बारूद बनाकर आतंकों की खान में, बदला लिया गजब मोदी ने पहलगाम की घटना का। रोक के पानी आग लगा दी पापी पाकिस्तान में।''
सेना तेरा कर्म...क्या निभाया धर्म
अनामिका अंबर जैन ने एक कविता शेयर किया है। उन्होंने कहा- 'सेना तेरा कर्म, क्या निभाया धर्म, घर में घुसकर मारा... मजा आ गया। पीठ पर वार का ऐसा बदला लिया, बदला है सबसे न्यारा, मजा आ गया।
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवादियों पर भारत की कार्रवाई के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और आधिकारिक तौर पर पूरी जानकारी साझा की। आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेलिजेंस के आधार पर हुआ और ये ध्यान रखा गया कि इसमें किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान न पहुंचे। पाकिस्तान की ओर से अधिकृत कश्मीर में सवाई नाला कैंप, जोकि लश्कर का ट्रेनिंग कैंप था। मुजफ्फराबाद में कैंप, जोकि जैश का ट्रेनिंग सेंटर है, टारगेट में शामिल थे। आतंकी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सेना ने निशाना बनाया। इनमें मुरीदके का शिविर भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।
इसे भी पढ़ें: अगर कोई पत्थर फेंके तो... Operation Sindoor पर सहवाग का दिल जीतने वाला पोस्ट, सचिन-गंभीर-धवन ने इस तरह बढ़ाया जोश
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 13:55 IST