अपडेटेड 7 May 2025 at 12:52 IST
अगर कोई पत्थर फेंके तो... Operation Sindoor पर सहवाग का दिल जीतने वाला पोस्ट, सचिन-गंभीर-धवन ने इस तरह बढ़ाया जोश
Operation Sindoor: क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने भारत के एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना के सम्मान में बड़ी बात कही है।
- भारत
- 3 min read

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। 7 मई की रात 1:05 से 1:30 के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान में कोहराम मचाया और पहलगाम में मारे गए 26 बेगुनाह पर्यटकों का बदला लिया। भारत के इस एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। 22 अप्रैल को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों के दिलों में जो आग लगी थी, उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' ने शांत किया। क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने भारत के एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना के सम्मान में बड़ी बात कही है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और गौतम गंभीर का नाम शामिल है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन देते हुए दो पोस्ट किया। उन्होंने पहले गीता के एक उपदेश का उदाहरण देते हुए लिखा, ''धर्मो रक्षति रक्षत...जय हिंद की सेना। इसके कुछ देर बाद वीरू ने एक और पोस्ट कर 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की जमकर तारीफ की।
'ऑपरेशन सिंदूर' के मुरीद हुए सहवाग
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले में आतंकियों ने सिर्फ हिंदू मर्दों को निशाना बनाया था। कायरों ने कश्मीर में हनीमून मनाने गए शादीशुदा जोड़ों की जिंदगी भी बेदर्दी से बर्बाद कर कर दिया था। पत्नी के सामने पति को गोलियों से भूनकर उनकी सिंदूर मिटा दी। अब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से ही आतंकियों के 9 ठिकानों को चकनाचूर कर दिया।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको,लेकिन गमले के साथ, जय हिन्द।'' उन्होंने इसके साथ ही कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' क्या उपयुक्त नाम है।
Advertisement
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''एकता में निडर। शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं। जय हिंद।''
वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए 'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा- जय हिंद।
Advertisement
पाकिस्तान के आतंकवादियों पर भारत की कार्रवाई के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और आधिकारिक तौर पर पूरी जानकारी साझा की। आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेलिजेंस के आधार पर हुआ और ये ध्यान रखा गया कि इसमें किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान न पहुंचे। पाकिस्तान की ओर से अधिकृत कश्मीर में सवाई नाला कैंप, जोकि लश्कर का ट्रेनिंग कैंप था। मुजफ्फराबाद में कैंप, जोकि जैश का ट्रेनिंग सेंटर है, टारगेट में शामिल थे। आतंकी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सेना ने निशाना बनाया। इनमें मुरीदके का शिविर भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 12:52 IST