अपडेटेड 14 October 2024 at 19:03 IST

BREAKING: निज्जर मामले पर एक्शन में भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब

हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा सरकार के गंभीर आरोप पर एक्शन लेते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है।

Follow :  
×

Share


Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar and Canadian PM Justin Trudeau | Image: AP

Breaking News: हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा सरकार के गंभीर आरोप पर एक्शन लेते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है। ट्रूडो सरकार द्वारा सिख चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त को जोड़ने का प्रयास करने के बाद भारत ने सोमवार को कनाडा के शीर्ष राजनयिक को तलब किया। इससे पहले कनाडा ने ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा। 

भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब

कनाडा के इन आरोपों को 'बेतुका' करार देते हुए विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के खिलाफ आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया। सोमवार को एक कड़े बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा, ''चूंकि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे, हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद, कनाडाई सरकार ने भारत सरकार के साथ सबूत का एक टुकड़ा भी साझा नहीं किया है।''

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा का नवीनतम कदम उन बातचीत के बाद उठाया गया है, जिसमें फिर से बिना किसी तथ्य के दावे किए गए थे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘इससे कोई संदेह नहीं रह जाता कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए यह भारत को बदनाम करने की जानबूझकर रची गई रणनीति है।’’

इसे भी पढ़ें: 'ऐसी टीम बनाऊंगा जो...' क्या है गौतम गंभीर का 'एक दिन' वाला मास्टरप्लान? क्रिकेट जगत में मची खलबली




 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 18:45 IST