अपडेटेड 27 January 2026 at 17:55 IST
Sarkari Naukri 2026: डाकघर में निकली 28740 पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आपके शहर में कितनी वैकेंसी?
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पोस्ट पर भर्ती निकाली है। 28,740 पदों पर 10वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी का मौका दिया जा रहा है। जानें किस राज्य में कितनी वैकेंसी है और इस पोस्ट के लिए क्या कुछ योग्यता होनी चाहिए। नौकरी के बारे में सभी डिटेल पढ़ें
India Post Vacancy: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 28,740 पद भरे जाएंगे। ये पद ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक के हैं।
इन पदों पर खासतौर पर 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा, साथ ही अच्छी बात यह है कि इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगा। ये 28,740 पद 23 अलग-अलग पोस्टल सर्कल में बांटे गए हैं।
क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
- गणित और इंग्लिश विषयों के साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- साइकिल चलाने की क्षमता और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है।
- आयु सीमा: न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 40 वर्ष आयु (आरक्षित वर्गों को छूट नियम अनुसार)।
किस राज्य में कितनी वैकेंसी
महाराष्ट्र: 3,553
उत्तर प्रदेश: 3,169
पश्चिम बंगाल: 2,982
मध्य प्रदेश: 2,120
तमिलनाडु: 2,009
गुजरात: 1,830
केरल: 1,691
बिहार: 1,347
ओडिशा: 1,191
छत्तीसगढ़: 1,155
आंध्र प्रदेश: 1,060
उत्तर पूर्वी: 1,014
कर्नाटक: 1,023
झारखंड: 908
असम: 639
तेलंगाना: 609
राजस्थान: 634
हिमाचल प्रदेश: 520
उत्तराखंड: 445
जम्मू-कश्मीर: 267
पंजाब: 262
हरियाणा: 270
दिल्ली: 42
आवेदन इस डेट से होंगे स्टार्ट
ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू
आवेदन की लास्ट डेट: 14 फरवरी 2026
फीस जमा करने की लास्ट डेट: 16 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक)
पहली मेरिट लिस्ट: 28 फरवरी 2026 (संभावित)
आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन indiapostgdsonline.gov.in पर होगा।
आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- आवेदन शुरू होने पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें, लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
- सभी जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड और प्रिंट कर रख लें।
ध्यान रहें, उम्मीदवार सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही जानकारी लें। फर्जी नोटिफिकेशन या एजेंटों से सावधान रहें। यह भर्ती मेरिट आधारित है, इसलिए 10वीं में अच्छे अंक फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिर सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है। योग्य युवा जल्द तैयारी करें और समय पर आवेदन करें। इसके अलावा अगर और कई जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशयल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 17:55 IST