अपडेटेड 27 January 2026 at 14:43 IST

Delhi Metro Golden Line: तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक... दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन के एलिवेटेड विस्तार से किन इलाकों के लोगों को होगा फायदा?

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन पर साकेत से लाजपत नगर कॉरिडोर का काम चल रहा है, इसमें 8 नए स्टेशन बनेंगे। खास बात ये है कि, तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर के इस कॉरिडोर का एलिवेटेड विस्तार किया जा रहा है। जिससे जमीन से ऊपर निर्माण कार्य हो रहा है, वहीं सबसे बड़ी बात है कि इससे साउथ दिल्ली का ट्रैफिक काफी हद तक कम हो जाएगा। जानें दिल्ली में कहां-कहां नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे और किन इलाकों को फायदा होगा।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Golden Line
दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन | Image: DMRC

Delhi Metro Golden Line: साउथ दिल्ली में ट्रैफिक को कम करने के लिए DMRC ने एक और बड़ा कदम उठाया है। साकेत से लाजपत नगर कॉरिडोर का काम चल रहा है, जिसमें 8 नए मेट्रो स्टेशन और बनाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि, तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर में फैला ये कॉरिडोर यमुना रिवरफ्रंट के साथ बसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। साथ ही दिल्ली मेट्रो इसका एलिवेटेड एक्सटेंशन कर रही है।

तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड विस्तार (Elevated Extension) यानी जमीन की सतह से ऊपर इसका निर्माण किया जा रहा है। इससे जमीन पर ट्रैफिक या भीड़ को प्रभावित किए बिना ऊपर नया रास्ता बनाया जा सकेगा। यह नया रास्ता न सिर्फ सफर को तेज और सुविधाजनक बनाएगा बल्कि सड़क यातायात को कम करते हुए शहर की परिवहन व्यवस्था को और संतुलित करेगा।

एलिवेटेड कॉरिडोर और 8 नए स्टेशन 

साउथ दिल्ली की बढ़ती यात्रा ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन का एलिवेटेड विस्तार कर रही है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर में फैला यह कॉरिडोर यमुना रिवरफ्रंट के साथ बसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। दिल्ली की बढ़ती यात्रा जरूरतों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ये कदम उठाया है। फेज-4 के तहत गोल्डन लाइन (लाइन-11) के साकेत जी ब्लॉक से लाजपत नगर कॉरिडोर पर निर्माण चल रहा है।

यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड होगा और करीब 8 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जो साउथ दिल्ली के प्रमुख इलाकों को जोड़ेंगे। नए मेट्रो स्टेशनों के नाम भी सामने आए हैं। ये स्टेशन ग्रेटर कैलाश, साकेत, पुष्पा विहार जैसे इलाकों को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेंगे।

Advertisement
  1. लाजपत नगर  
  2. एंड्र्यूज गंज  
  3. ग्रेटर कैलाश-1  
  4. चिराग दिल्ली  
  5. पुष्पा भवन  
  6. साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर  
  7. पुष्प विहार  
  8. साकेत जी ब्लॉक

लाजपत नगर बनेगा ट्रिपल इंटरचेंज हब

इस कॉरिडोर के बनने से लाजपत नगर एक मेन इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा। यहां मैजेंटा लाइन, वॉयलेट लाइन और पिंक लाइन से सीधा कनेक्शन होगा। वहीं, चिराग दिल्ली में मैजेंटा लाइन से इंटरचेंज होगा। इससे यात्रियों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।

साउथ दिल्ली में तेजी से बढ़ रही आबादी और वाहनों की संख्या के कारण ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन गया है। गोल्डन लाइन का यह विस्तार लाखों लोगों के लिए यात्रा को तेज, सस्ता और सुविधाजनक बनाएगा। कई नामी स्कूल, सरकारी दफ्तर और व्यावसायिक इलाके बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे। इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा। प्रदूषण घटेगा और शहर की परिवहन व्यवस्था मजबूत बनेगी।

Advertisement

तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक भी विस्तार

DMRC गोल्डन लाइन को और विस्तार दे रही है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह हिस्सा यमुना रिवरफ्रंट के आसपास बसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इससे सफर आसान होगा, साथ ही सड़कों पर दबाव भी कम होगा। बाकी फेज-4 के बाकी कॉरिडोर जैसे इंदरलोक से इंद्रप्रस्थ और रिठाला से नरेला वाले कॉरिडोर पर भी काम तेजी से चल रहा है। DMCR का यह विस्तार दिल्ली को ट्रैफिक मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। साथ ही नए मेट्रो स्टेशन के बनने आस-पास वाले इलाकों को भी फायदा होगा।   

यह भी पढ़ें: 24 घंटे से ट्रैफिक में फंसे पर्यटक, अब हो रहा पछतावा...ऑरेंज अलर्ट जारी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 14:43 IST