अपडेटेड 12 May 2025 at 01:07 IST
क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने राफेल फाइटर जेट खोए? पाकिस्तान में चल रहे झूठ पर भारतीय सेना ने राज खोल दिया
भारत की सेना ने राफेल को लेकर पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया। जब भारत ने आतंकवाद पर प्रहार करते हुए 9 टारगेट हिट किए थे, तब पाकिस्तान ने खूब झूठ बोला कि उसने भारत के राफेल विमानों को मार गिराया है।
India Pakistan: भारत के हमलों के बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले दिनों दुनियाभर में खूब झूठ परोसा। रविवार को भारत की सेना ने पिछले एक हफ्ते के भीतर की पूरी कहानी बताई और साथ में पाकिस्तान के झूठ को भी उजागर कर दिया। भारतीय सैन्य अधिकारियों ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑपरेशन सिंदूर, इसके प्रभाव और परिणामों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि उद्देश्य हासिल कर लिया गया है।
भारत की सेना ने राफेल को लेकर पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया। जब भारत ने आतंकवाद पर प्रहार करते हुए 9 टारगेट हिट किए थे, तब पाकिस्तान ने खूब झूठ बोला कि उसने भारत के राफेल विमानों को मार गिराया है। खैर, भारतीय सेना ने पूरी सच्चाई बताई है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर मार्शल एके भारती ने कहा- 'नुकसान लड़ाई का हिस्सा है, लेकिन सभी पायलट घर वापस आ गए।'
भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया
अधिकारियों ने बताया कि 7 मई से 10 मई के बीच LoC पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 अफसर-जवान मारे गए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में 11 हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। पाकिस्तान की घुसपैठ के जवाब में भारतीय सेना ने भारी नुकसान पहुंचाया। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 5 जवान शहीद हुए।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि क्या हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हो पाए हैं? और इसका उत्तर हां है और परिणाम पूरी दुनिया के सामने हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 01:07 IST