अपडेटेड 16 March 2025 at 10:43 IST

चीन पीछे छूटा, भारत ने बना ली एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब, अब चलेगी नहीं उड़ेगी ट्र्रेन! रेल मंत्री ने खुद LIVE देखा

भारत में एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब बनकर तैयार है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दावा करते हैं कि ये जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब होगी।

Follow :  
×

Share


रेल मंत्री ने हाइपरलूप प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. | Image: X

Hyperloop Train: भारत में हाइपरलूप ट्रेन, एक ऐसी रेलगाड़ी जो रॉकेट जैसी गति से दौड़ेगी, इसका सपना अब जल्द हकीकत बनने वाला है। हाइपरलूप ट्रेन के परिचालन के बाद घंटों का सफर कुछ मिनटों में ही पूरा होपाएगा और इससे तय है कि ये देश की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को चेन्नई में हाइपरलूप ट्रेन प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा की।

हाइपरलूप एक हाई-टेक तकनीक है, जिसमें एक कैप्सूल जैसी पॉड्स को कम दबाव वाली ट्यूब के अंदर चलाया जाता है। पटरियों का इस्तेमाल करने के बजाय पॉड्स को चुंबकीय बल का उपयोग करके हवा में ऊपर उठाया जाता है, जिसे चुंबकीय उत्तोलन के रूप में जाना जाता है। फिलहाल भारत में एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब, जिसकी लंबाई 410 मीटर, वो बनकर तैयार है। आईआईटी मद्रास के युवा इंजीनियरों की टीम ने इसे डिजाइन किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दावा करते हैं कि ये जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब होगी। रेल मंत्री का कहना है कि हाइपरलूप प्रोजेक्ट के लिए पूरा टेस्टिंग सिस्टम स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाइव देखी तस्वीर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाइपरलूप ट्रेन प्रोजेक्ट के जरिए रेलवे की बदलती तस्वीर दिखाई। उन्होंने आईआईटी मद्रास डिस्कवरी कैंपस में हाइपरलूप टेस्टिंग फैसिलिटी का दौरा किया और इसका लाइव परीक्षण देखा। अश्विनी वैष्णव ने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन के लिए तैयार हो जाएगा, क्योंकि हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन तकनीक ने अब तक किए गए टेस्ट में अच्छा रिजल्ट दिया है।

30 मिनट में 300 KM का सफर

एक रॉकेट की तरह भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन की स्पीड (1000 किलोमीटर प्रति घंटे) होगी। अनुमान है कि हाइपरलूप ट्रेन के जरिए बेंगलुरु और चेन्नई के बीच (300 किलोमीटर से अधिक) की दूरी सिर्फ 30 मिनट में तय की जा सकेगी। इसी तरह दिल्ली से जयपुर की दूरी भी आधे घंटे में तय होगी।

यह भी पढ़ें: 'वंदे मातरम', मिजोरम की 7 साल की बच्ची का गीत सुनकर इमोशनल हुए अमित शाह

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 10:43 IST