अपडेटेड 18 March 2025 at 14:41 IST

भारत रेल कोच का बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है, बिहार में बने लोकोमोटिव दुनियाभर में जाएंगे: वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि आज भारत रेल कोच का बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है और बिहार के मढौरा स्थित रेल कारखाने में तैयार होने वाले लोकोमोटिव बहुत जल्द दुनियाभर में जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Ashwini Vaishnaw | Image: PTI

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि आज भारत रेल कोच का बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है और बिहार के मढौरा स्थित रेल कारखाने में तैयार होने वाले लोकोमोटिव बहुत जल्द दुनियाभर में जाएंगे।

वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान मांगों पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा, ‘‘आज भारत रेलवे का बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है। आज भारत में उत्पादित मेट्रो कोच का निर्यात ऑस्ट्रेलिया को किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और फ्रांस समेत अनेक देशों में ट्रेनों की बोगियां और उपकरणों का निर्यात किया जा रहा है।

रेल मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विपक्षी सदस्यों के कुछ कटौती प्रस्तावों को खारिज करते हुए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

वैष्णव ने कहा कि बिहार में सारण के मढौरा में स्थित रेल कारखाने में तैयार किए जा रहे लोकोमोटिव या रेल इंजन का निर्यात दुनियाभर में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बनने वाले रेलगाड़ियों के पहिए सारी दुनिया में निर्यात किए जाएंगे।

वैष्णव ने कहा, ‘‘हम सभी के लिए यह गौरव की बात है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ का बड़ा प्रमाण है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल ‘रेलवे स्कोप-1 नेट जीरो’ के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा जो बहुत बड़ा लक्ष्य है।

ये भी पढे़ंः Bihar: नीतीश के बेटे निशांत की सियासी एंट्री को तेजस्वी-मांझी की हरी झंडी, लेकिन JDU में ही विरोध करने वाला कौन?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 14:41 IST