अपडेटेड 2 October 2024 at 14:17 IST
Iran Israel News: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव भारत की नजर, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान
Iran Israel News: मंत्रालय ने देश के नागरिकों से ईरान के लिए सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी।
ईरान और इजराइल संघर्ष के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह क्षेत्र में सुरक्षा हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। मंत्रालय ने देश के नागरिकों से ईरान के लिए सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी। इसके साथ ही ईरान में रह रहे लोगों से सतर्कता बरतने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का अनुरोध किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में सुरक्षा हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’ इसने कहा, ‘‘भारतीय नागरिकों को ईरान के लिए सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है।’’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में ईरान में रह रहे लोगों से सतर्क रहने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का अनुरोध किया जाता है।’’
ईरान-इजरायल युद्ध पर ट्रंप का बयान
बता दें कि मंगलवार को देर रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमला बोल दिया। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हमले में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। इस हमले के बाद एक बार फिर दो देश आमने-सामने हो गए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले की निंदा करते हुए ईरान को खुली चेतावनी दे डाली है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव की तुलना बच्चों से कर दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ऐसा लग रहा है स्कूल कैंपस में दो बच्चे लड़ रहे हैं। जब मैं अमेरिका का राष्ट्रपति था तो ईरान की सैन्य क्षमता नहीं बढ़ने दी। ये सच में बहुत बुरा हुआ है लेकिन उन्हें ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसे ऐसे समझें कि दो बच्चे स्कूल में लड़ रहे हों। कभी-कभी आपको इसे थोड़ा सा जाने देना होगा। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है, लेकिन ये एक भयानक युद्ध है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 14:14 IST