अपडेटेड 14 August 2025 at 23:58 IST
11 हजार सुरक्षाकर्मी, स्नाइपर्स, CCTV कैमरा और ड्रोन...स्वतंत्रता दिवस पर किले में तब्दील दिल्ली, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
Independence Day Security Arrangements: वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष और उपायुक्तों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। लाल किले पर, जहा पीएम मोदी 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगे, कई सुरक्षा स्तर लागू होंगे। उन्नत निगरानी और तकनीक से लैस सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन पहचान सिस्टम, चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक और पास के घरों स्नाइपर्स और छतों पर सुरक्षा के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
Independence Day Security Arrangements: पूरा देश 15 अगस्त 2025 को अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से करेंगे। प्रधानमंत्री इस प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संपूर्ण राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऐसे में जब देश 2047 तक विकसित भारत के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय "नया भारत" रखा गया है। यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त नए भारत के लगातार विकास और तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने के एक मंच के तौर पर काम करेगा।
वैसे तो पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चाक-चौबंद सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों और कमांडो सहित हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।
Independence Day Security Arrangements: अभेद किले में तब्दील हुई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली अभेद किले में तब्दील हो गई है। 15 अगस्त को देखते हुए लाल किले पर सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले डीसीपी नॉर्थ राजा बंठिया ने कहा, "हमने 15 अगस्त के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कई रिहर्सल और ब्रीफिंग की जा चुकी हैं। लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल और विशेष बल यहाँ तैनात हैं।" वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, "आज रात 10 बजे से दिल्ली के सभी बॉर्डर इलाकों में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और यह प्रतिबंध कल लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के पूरी तरह से समाप्त होने तक लागू रहेगा। लाल किले की ओर जाने वाले रास्तों पर भी डायवर्जन लागू रहेगा। इंडिया गेट पर भी एक कार्यक्रम है और वहां भी डायवर्जन लागू रहेगा। इस व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 3,000 जवानों को तैनात किया है।"
वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष और उपायुक्तों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। लाल किले पर, जहा पीएम मोदी 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगे, कई सुरक्षा स्तर लागू होंगे। उन्नत निगरानी और तकनीक से लैस सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन पहचान सिस्टम, चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक और पास के घरों स्नाइपर्स और छतों पर सुरक्षा के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस की महत्वपूर्ण सूचना
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है - लाल किला, दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश केवल निमंत्रण कार्ड से होगा। (सिवाय Enclosure No. 21-C के, जहां सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति होगी)
निम्नलिखित वस्तुएं प्रवेश हेतु प्रतिबंधित हैं:
- खाने-पीने की चीजें, केचप, सॉस
- बैग, ब्रीफ़केस, रिमोट कंट्रोल कार लॉक कीज़
- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, पेजर
- कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम
- थर्मो फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन्स, छाता
- पटाखे, बारूद, फ्लेयर्स, किसी भी प्रकार के विस्फोटक
- सिगरेट, बीड़ी, लाइटर
- माचिस, शराब, एयरोसोल, जेल/पेस्ट, परफ्यूम, स्प्रे आदि
- हथौड़े, ड्रिल, आरी, तलवार, चाकू, पेचकस
- मोबाइल चार्जर, ईयरफोन, पावर बैंक
- रेज़र, ब्लेड, चाकू, कैंची, तार, धारदार वस्तुएं
- असली/खिलौना हथियार, गोला-बारूद
- हानिकारक रसायन और खतरनाक वस्तुएं
दिल्ली पुलिस ने आगे लिखा है कि संदिग्ध वस्तु दिखने पर नजदीकी सुरक्षा कर्मी को सूचित करें। तलाशी/जांच के दौरान पुलिस का सहयोग करें और अपने आसपास सतर्क रहें। आपातकालीन स्थिति में डायल करें : 112, सूचना हेतु डायल करें: 14547
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 23:51 IST