अपडेटेड 14 August 2024 at 15:11 IST

Independence Day 2024: PM मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कब फहराएंगे झंडा,कब और कहां देख सकेंगे LIVE?

पीएम मोदी 15 अगस्त, 2024 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।

Follow :  
×

Share


PM Modi On Red Fort | Image: ANI

भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में जश्न की तैयारियां चल रही हैं। हर साल आजादी के त्योहार पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराते हैं। प्रधानमंंत्री मोदी 11वीं बार लाल किले से झंडा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित होंगे। मगर लाल किले पर बैठने की व्यवस्था सीमित रहती है। ऐसे में आप घर बैठे भी कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं।


पीएम मोदी 15 अगस्त, 2024 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में देश का नेतृत्व करेंगे। वह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत@2047' है। कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा। तो आप घर बैठे टीवी और मोबाइल की मदद से स्वतंत्रता दिवस समारोह का लुफ्त उठा सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 7 बजे से होने की संभावना है।

कहां और कब देख सकते हैं लाइव टेलीकॉस्ट

स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरा लाइव प्रसारण टीवी, यूट्यूब चैनल और मोबाइल पर देख सकते हैं। टीवी में आप राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के अलावा-अलावा डीडी न्यूज और अलग-अलग न्यूज चैनलों पर भी पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसक अलावा आप अपने स्मार्टफोन पर भी डीडी न्यूज, नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल, बीजेपी का यूट्यूब चैनल और बीजेपी की साइट के माध्यम से आप जहां पर हो वहीं से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। अलग-अलग न्यूज चैनलों के भी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

लाल किले पर अभेद सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत कई गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। विपक्ष के भी नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, तीन हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस, 700 से ज्यादा आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली एन्टी ड्रोन सिस्टम से लैस हो गई है। 

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: समारोह से पहल अभेद किले में तब्दील दिल्ली

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 15:11 IST