अपडेटेड 5 March 2025 at 10:39 IST

IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल तो गदगद हुए CM योगी, बोले- खुशी और गर्व...

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम की जीत से गदगद सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है।

Follow :  
×

Share


CM Yogi Adityanath | Image: ANI/BCCI/X

CM Yogi Congratulated Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। टीम इंडिया की इस जीत ने देशभर में खुशी का माहौल पैदा कर दिया। जब से टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तभी से बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस बीच सीएम योगी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। विराट कोहली सेमिफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 84 रन की बेहद शानदार पारी खेली।

भारतीयों को गर्वित करने वाली टीम इंडिया को बधाई- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर टीम इंडिया को बधाई दी। इसके साथ ही 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारतवासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद।'

ऑस्ट्रेलिया से 2023 का बदला 2025 में लिया!

मालूम हो कि 2023 में वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा था। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल चकनाचूर कर दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोते-रोते ड्रेसिंग रूम की तरफ गए थे। विराट कोहली, केएल राहुल, सिराज समेत सभी खिलाड़ियों के आंखों में आंसू थे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के साथ ही वो आंसू अब मुस्कान में बदल गए।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज

बता दें कि आज (5 मार्च) ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में विजेता टीम के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

यह भी पढे़ं: 'खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में...', फिटनेस पर सवाल उठाने वाली Shama Mohamed ने की Hitman की तारीफ, जानें क्या कहा


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 09:58 IST