अपडेटेड 1 May 2025 at 22:13 IST

गंगा एक्सप्रेसवे पर ऐतिहासिक एयर शो की तैयारियां पूरी, भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर आसमान में भरेंगे परवाज

गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। डीएम व एसपी ने सभी व्यवस्थाओं को परखा।

Follow :  
×

Share


Rafale, Mirage, Jaguar | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद अंतर्गत ग्राम पीरू के पास स्थित गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर 2-3 मई 2025 को होने वाले भारतीय वायुसेना अभ्यास की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, यहां लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। लड़ाकू विमान के अभ्यास कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, सेना के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर के आसमान में गूंजेगी लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट

गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। डीएम व एसपी ने सभी व्यवस्थाओं को परखा। शाहजहांपुर के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शहीदों की नगरी में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंजेगी। जलालाबाद पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान अपनी उड़ानकला का प्रदर्शन करते हुए अपना दम दिखाएंगे। देखने वालो के लिए यह बहुत रोमांचक और अद्भुत दृश्य होगा।

राफेल, मिराज, जगुआर दिखाएंगे अपना दम

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर सहित अन्य लड़ाकू विमान अपनी उड़ान कला का प्रदर्शन करेंगे। नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद मार्ग 2 मई को शाम 07:00 बजे रात्रि 10:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: भारत के सामने जंग में कितने दिन टिकेगा पाकिस्तान?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 22:13 IST