अपडेटेड 9 July 2024 at 19:36 IST

'दूसरों पर इल्जाम लगाने के बजाए आधा समय भी काम किया होता तो...' जलभराव को लेकर BJP का AAP पर हमला

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये सरकार जितना समय प्रेस कॉन्फ्रेंस, इल्जाम लगाने में लगाती है, उसका आधा समय भी अगर काम करने में लगाए तो दिल्ली की स्थिति सुधर जाए।

Follow :  
×

Share


BJP leader Arvinder Singh Lovely | Image: X- @bjp4delhi

दिल्ली में आधा घंटे की बारिश के प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली में जलभराव के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर करारा हमला किया है।

बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये सरकार जितना समय प्रेस कॉन्फ्रेंस और इल्जाम लगाने में लगाती है, उसका आधा समय भी अगर काम करने में लगाए तो दिल्ली की स्थिति सुधर जाए। आज अगर मुख्यमंत्री जेल से बाहर होते तो मीटिंग करते, तैयारी करते लेकिन इनको केवल बयानबाजी करनी हैं।

BJP

एक महीने तो दिल्ली के लोगों को चैन से रहने दें- लवली

लवली ने कहा कि इसके बाद जो बीमारियां फैलेंगी, उसके लिए सीधे रूप से ये सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली का कौन सा ऐसा महीना है, जिसमें लोग सुख-चैन से रह पाते हैं? गर्मी आती है तो पानी नहीं, बिजली नहीं, बारिश आती है तो फल्डिंग होती है, सर्दी आती है तो प्रदूषण की मार होती है। ये किसी एक महीने तो दिल्ली के लोगों को चैन से रहने दें।

नालों की सफाई पर दिल्ली सरकार ने झूठ बोला- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि  दिल्ली में पानी का जमा होना दिल्ली को जलमग्न करना आधा घंटे की बारिश में यह हाल होना सीधा-सीधा इस बात की ओर इशारा करती है कि नालों की सफाई पर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने झूठ बोला है, भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है।

AAP ने  दिल्ली को लूटने का काम किया है- वीरेंद्र सचदेवा

उन्होंने कहा कि अगर नाले साफ की होते तो यह जल भराव नहीं होता मैं आम आदमी पार्टी को चुनौती देता हूं कि अगर आपने नाले साफ करवाए हैं तो पूरे दस्तावेजों के साथ सर्व दलीय बैठक बुलाए सभी दलों के साथ बैठी और दिखाइए कि आपने क्या किया है अपने काम नहीं किया सिर्फ दिल्ली को लूटने का काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने के बाद बोले PM मोदी- ये मेरा नहीं 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 19:36 IST