अपडेटेड 9 October 2024 at 14:47 IST
दरवाजा तुड़वाकर स्पा सेंटर में IAS टीबा डाबी की एंट्री के बाद मची खलबली, कई लड़के-लड़कियां गिरफ्तार
अधिकारियों को वहां देख स्पा सेंटर के संचालक ने टीना डाबी समेत अन्य अधिकारियों को वहां देख दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें शक हुआ और फिर...
IAS Tina Dabi News: चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी अपने 'सिंघम अवतार' को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। वह पिछले दिनों से एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। अब टीना डाबी ने शहर के एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने यहां छापा मारकर कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।
IAS टीना डानी इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले में पोस्टेड है। बाड़मेर के एक स्पा सेंटर में आज (9 अक्टूबर) को एक स्पा सेंटर पर रेड मारी। कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी मौजूद रहीं।
स्पा सेंटर मालिक ने बंद किया दरवाजा
दरअसल, 'नवो बाड़मेर अभियान' के अंतर्गत शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान चामुंडा चौराहे के पास जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचते हैं, तो उन्हें वहां देख अचानक एक स्पा सेंटर का संचालक हड़बड़ा जाता है और फौरन ही दरवाजा बंद कर लेता है। इस पर जब जिला कलेक्टर टीना डाबी की नजर पड़ी तो उन्हें शक हुआ और फौरन ही स्पा सेंटर पहुंच गईं।
टीना डाबी ने तुड़वाया दरवाजा और फिर…
उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा। काफी देर तक पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। टीना डाबी करीब 30 मिनट तक वहीं खड़ी रहीं, लेकिन जब संचालक ने गेट नहीं खोला तो अधिकारी इसे तोड़कर अंदर घुस गए। उन्हें वहां देख स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। लड़के-लड़कियों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। इस दौरान लड़कियां अपना चेहरा भी ढकती नजर आई।
स्पा सेंटर में कई कमरे बने थे, जिनकी तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर पर इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से छह लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। इसमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल है। पुलिस इन्हें अपने साथ थाने ले आई।
गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में कई जगह स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस से लगातार शिकायत और स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 14:47 IST