sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, September 26th 2024

IAS Tina Dabi: फिर सिंघम अवतार से चर्चा में टीना डाबी, गंदगी देख दुकानदार पर भड़कीं, दी अल्टीमेटम

IAS टीना डाबी बाड़मेर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चल रही है। इस दौरान एक दुकान के बाहर कचरा देखकर वो दुकानदार पर भड़क उठीं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi | Image: Facebook

देश की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सिंघम अवतार में नजर आई। टीना डाबी इन दिनों बाडमेर की कमान संभाल रही है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के वो एक नवो बाड़मेर अभियान चला रहा है। इसका जायजा लेने के लिए वो खुद सड़कों पर उतरी। मगर एक दुकान के बाहर गंदगी देखकर उनका पारा हाई हो गया और वो एक्शन में आ गई। दुकानदार को फटकार लगाते हुए जिला कलेक्टर ने उसे अल्टीमेटम भी दे डाला।

IAS टीना डाबी बुधवार को सुबह-सुबह शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरी। बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे से राजकीय अस्पताल तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर टीना डाबी को इस दौरान किसान मार्केट की एक दुकान के भारी गंदगी नजर आई। गंदगी देखकर वो दुकानदार पर भड़क उठी। इसके बाद उन्होंने पहले तो दुकान के बाहर साफ-सफाई करवाई, इसके बाद दुकानदार को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दे डाला।

दुकानदार को टीना डाबी ने दी अल्टीमेटम

दुकानदार पर भड़कते हुए टीना डाबी ने कहा, ‘Nonsense दुकान के आगे ही कुड़ा फैलाते हुए। आगे से कचरा दुकान के आगे फेंका तो तेरी दुकान बंद करवा दूंगी। मैं फिर से यहां देखने आऊंगी। दुकान के आगे अब डस्टबिन लगा होना चाहिए। साफ सफाई करने में शर्म नहीं होनी चाहिए। अगर दूसरी बार सफाई नहीं मिली तो जुर्माना भी लगाया जाएगा’। टीना डाबी ने ठेला संचालकों से भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

टीना डाबी का नवो बाड़मेर अभियान 

बता दें कि IAS टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर की तस्वीर बदलने के लिए पहल शुरू कर दी। इसी का हिस्सा नवो बाड़मेर अभियान है। इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन तक शहर को साफ सुथरा बनाने के लक्ष्य रखा गया है। इसमें आमजन को भी शहर की सड़कों,गलियों को कचरा और गंदगी मुक्त बनाना हैं। टीना डाबी ने इस अभियान को लेकर कहा कि किसी भी काम को आदत में लाने के लिए समय लगता है। ऐसे जब साफ सफाई आदत बन जाएगी। तब शहर की तस्वीर अपने आप बदल जाएगी। 
 

यह भी पढ़ें:Nameplate Controversy: मायावती मैदान में कूदीं, सरकार के फैसले का विरोध

Updated 13:26 IST, September 26th 2024