अपडेटेड 12 July 2024 at 16:15 IST
IAS Pooja Khedkar: विवादों के बाद पूजा खेडकर ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जांच कमेटी के सामने...
IAS Pooja Khedkar: विवादों के बाद पूजा खेडकर ने आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Washim: IAS अधिकारी-ऑन-प्रोबेशन पूजा खेडकर को सोमवार रात वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया। पुणे जिला कलेक्टर डॉ सुहास दिवासे ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। वहीं, उनके व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद बवाल बच गया। अब इस मामले में पूजा खेडकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि पूजा कथित तौर पर जूनियर कर्मचारियों को नहीं मिलने वाले भत्ते हासिल करने के लिए विजुअल और मानसिक विकलांगता और अपने OBC बैकग्राउंड के बारे में झूठ बोलने के लिए जांच के दायरे में हैं।
क्या बोलीं पूजा खेडकर?
आरोपों के बीच पूजा खेडकर का बयान सामने आया है। पूजा खेडकर ने कहा है कि जो कमेटी बनी है उसी को रिपोर्ट समिट करूंगी। जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, मैं इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बोल सकती। आपको बता दें कि इस दौरान सारे आरोपों पर पूजा खेडकर ने जवाब नही दिया।
पूजा खेडकर कौन हैं?
2023 बैच की IAS अधिकारी खेडकर को कई आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उनके OBC बैकग्राउंड को गलत तरीके से पेश करना और उनकी गाड़ी, एक लक्जरी ऑडी सेडान, पर लाल बत्ती, सायरन (आमतौर पर VIP सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित) और 'महाराष्ट्र सरकार' का प्रतीक का उपयोग करना शामिल है।
जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद खेडकर को अपनी ट्रेनिंग पूरा करने के लिए वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें वाशिम में सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया और वह 30 जुलाई, 2025 तक 'अतिरिक्त सहायक कलेक्टर' के रूप में वहां काम करेंगी। उन्होंने UPSC परीक्षा में 821 रैंक हासिल की और अपने ट्रांसफर से पहले वो पुणे में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत थीं।
वह अतिरिक्त कलेक्टर अजय मोरे की अनुपस्थिति में उनके ऑफिस का उपयोग करते हुए भी पाई गईं। कथित तौर पर उन्होंने ऑफिस का फर्नीचर हटा दिया और यहां तक कि लेटरहेड की भी रिक्वेस्ट की थी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 16:15 IST