अपडेटेड 12 November 2024 at 13:13 IST

SC में मुझे घसीटा गया, मैं कोई अपराधी नहीं; मुझे बोलने से मना किया गया- बाबा रामदेव का फूटा गुस्सा

Baba Ramdev in India Economic Summit: योग गुरु बाबा रामदेव ने 'इंडिया इकोनॉमिक समिट' में बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में षड़यंत्र के तहत घसीटा गया।

Follow :  
×

Share


Baba Ramdev | Image: Republic

Baba Ramdev in India Economic Summit:  रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' का आगाज मंगलवार, 12 नवंबर को हुआ। यह कार्यक्रम 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित है। कार्यक्रम में पतंजलि के सह-संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार साक्षा किए साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही बताया कि उन्हें साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई। 

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट में लीगल लड़ाई लड़ने के बाद यह मेरा पहला मीडिया अपीरियंस है। मुझे सुप्रीम कोर्ट में घसीटा गया। इस दौरान मुझे बोलने से मना किया गया। मैंने कहा मैं बोलूंगा तो जरूर। मैं कोई अपराधी नहीं हूं।’

आयुर्वेद के पास रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में अब तक कहा जाता है कि आयुर्वेद के पास रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां नहीं है। हमने 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां बना दीं जो अब तक WHO और दुनियाभर का मेडिकल सिस्टम नहीं बना सका। हमने लाखों लोगों को लीवर-किडनी ट्रांसप्लांट से बचाया है।

बाबा रामदेव ने अपने जवाब में कहा कि 

'पूरी दुनिया में अभी तक आयुर्वेद के बारे में बोला जाता है कि रिसर्च और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन नहीं है। हमने 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन वो बना दी हैं, जो काम अभी तक WHO और पूरे वर्ल्ड का मेडिकल सिस्टम नहीं कर सका। फिर मुझसे कहा गया कि आपने काम तो अच्छा है, लेकिन आपने ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट आता है उसका पालन नहीं किया है। इस पर हमने जवाब दिया कि अगर कानून गलत हो तो मैं अपराधी नहीं हो सकता हूं। मुझे ग्लानी नहीं है। मैंने जन्म से लेकर आज तक अनैतिकल और इमोरल काम नहीं किया है।'

कुछ लोग मुझे साजिश के तहत बदनाम कर रहे- बाबा रामदेव

रामदेव बाबा ने कहा कि ‘कुछ लोग मुझे साजिश के तहत बदनाम कर रहे हैं लेकिन मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है। जिस दिन मैं गलत करूंगा उस दिन मुझे कोई बचा नहीं सकता। सिर कट सकता है लेकिन मैं गलत नहीं कर सकता।’

बता दें कि इससे पहले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट' में NITI आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम और Aarin Capital के अध्यक्ष मोहनदास पाई ने शिरकत की थी। 

यह भी पढ़ें: India Economic Summit: भारत को सुपर ग्लोबल पावर बनाना हैं, बिना मीडिया के संभव नहीं- अनर्ब गोस्वामी


 


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 12:29 IST