अपडेटेड 25 March 2025 at 14:22 IST
HP: मुख्य अभियंता की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और विपक्ष में नोकझोंक
सदन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों में हैं।
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग को लेकर सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच में दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सदन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए इन एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज होकर भाजपा के सदस्यों ने नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन कर गये। मुख्य अभियंता विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और 18 मार्च को बिलासपुर में उनका शव मिला था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि यह ‘आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी’।
इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र को हिमाचल प्रदेश में हवाई अड्डे और रेलवे ट्रैक निर्माण पर विचार करना चाहिए।
बिलासपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक जामवाल के भानुपली-बिलासपुर रेलवे ट्रैक के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अग्निहोत्री ने कहा, ‘‘अगर केंद्र बिहार में हवाई अड्डे बना सकता है, तो हिमाचल में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता है।’’
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 14:22 IST