अपडेटेड 14 October 2025 at 20:49 IST

Confirm Tatkal Ticket: ऑटो फिल करें, दिवाली-छठ के लिए चुटकियों में मिलेगा तत्काल टिकट, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

Confirm Tatkal Ticket: दिवाली और छठ में घर हर किसी को जाना होता है। त्योहारों के समय ट्रेन में इतनी भीड़ हो जाती है कि नार्मल टिकट भी नहीं मिलता है। ऑटो फिल एक ऐसी सुविधा है, जिस ट्रिक्स को फॉलो करके आप आसानी से चंद मिनटों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


tatkalticket | Image: R BHARAT

Confirm Tatkal Ticket: दिवाली का महापर्व आने में बहुत कम ही दिन बचे हुए हैं। जैसे-जैसे दिवाली पास में आ रही है वैसे-वैसे लोग अपने-अपने घरों के लिए निकल रहे हैं। दिवाली के बाद बिहार और यूपी का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा भी आने वाला है। त्योहारों के इस सीजन में ट्रेन टिकट को लेकर अक्सर मारामारी देखी जाती जाती है। यात्रियों के लिए नॉर्मल टिकट तक मिलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कई यात्री तत्काल टिकट पर निर्भर रहते हैं। हालांकि,  तत्काल टिकट बुक करना कई लोगों के लिए आसन नहीं होता, लेकिन ऑटो फिल के द्वारा आप आसानी से और चंद मिनटों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। ऑटो फिल से स्लीपर क्लास से लेकर एसी कोच में भी टिकट बुक कर सकते हैं।

क्या होता है ऑटो फिल 

ऑटो फिल एक ऐसी सुविधा है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। ऑटो फिल में यात्री पहले से नाम, पता, उम्र, कहां से कहां तक जाना है और किस तारीख को जाना है, आदि-आदि जानकारी भरकर रख सकते हैं और जैसे ही IRCTC टिकट काउंटर खुलता है बिना देरी किए टिकट बुक कर सकते हैं।

टिकट बुकिंग से पहले करना होगा यह काम

  • ऑटो फिल के द्वारा टिकट बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 
  • सबसे पहले लैपटॉप के गूगल क्रोम में एक्सटेंशन (irctc tatkal magic autofill) ऐड करना है। यह फ्री है।
  • इसके बाद आपको एक्सटेंशन ओपन करना होगा। जैसे ही ओपन होगा आपको रिजर्वेशन फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी जैसे-पासवर्ड से लेकर नाम, पता, उम्र और मोबाइल आदि जानकारी भरकर सेव करना होगा।
  • अगर आप यह प्रक्रिया फॉलो करते हैं, तो टिकट बुक करते समय सारी जानकारी ऑटोमेटिक फिल हो जाएगी, जिसके द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।
  • अंत में तत्काल टिकट बुक करते समय सिर्फ आपको कैप्शन भरना होगा और पेमेंट करना होगा, जिसके बाद टिकट बुक हो जाएगा।

मास्टर लिस्ट से तत्काल टिकट बुक करें

मास्टर लिस्ट द्वारा तत्काल टिकट बुक करना एक अच्छा ऑप्शन है। जो यूजर्स पहले से IRCTC ऐप या वेबसाइट में मास्टर लिस्ट में अपनी जानकारी सेव करके रखते हैं, उनके लिए तत्काल ऑटोमेशन टूल्स काम आ सकता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले IRCTC अकाउंट ओपन करने के बाद 'प्लान माई जर्नी' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्टेशन और डेट सेलेक्ट करने के बाद एड पैसेंजर पर जाकर अपनी जानकारी भर लें। 
  • इसके बाद जैसे ही तत्काल टिकट के लिए काउंटर ओपन होता है, वैसे ही कैप्शन भरने के बाद पेमेंट कर दें। 
  • पेमेंट करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Railway Reservation: दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं करवा पाए रिजर्वेशन तो नो टेंशन; रेलवे ने बढ़ाई 30 लाख सीटें, मिलेगा कंफर्म टिकट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 20:49 IST