अपडेटेड 3 November 2025 at 14:59 IST

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Jaipur News : नशे में धुत डंपर चालक ने एक के बाद एक 5 कारों को कुचला। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Follow :  
×

Share


जयपुर में भीषण सड़क हादसा | Image: Video Grab

Rajasthan News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। लोहामंडी रोड पर हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक डंपर ट्रक ने पहले एक कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर बिना रुके 4 अन्य वाहनों को रौंदाता हुआ चला गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना सोमवार सुबह हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने करीब 1 से 5 किलोमीटर तक अपना कहर बरपाया और रास्ते में आने वाली हर चीज को कुचल डाला। बताया जा रहा है कि डंपर चालक नशे में धुत था और उसने नियंत्रण खो दिया। पुलिस के अनुसार, चालक ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया। यह ट्रक लगातार चार अन्य कारों से भी जा टकराया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान ट्रक ने सड़क पर मौजूद दर्जनों लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

नशे में धुत था डंपर चालक

ट्रक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था और जो भी रास्ते में आया, उसे कुचलता चला गया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी। इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के कार के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में 5 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मरने वालों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चालक की लापरवाही और नशे की वजह से यह भयावह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत? हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 14:53 IST