अपडेटेड 14 April 2025 at 14:36 IST
'नायब सैनी ने कांग्रेस की बीमारी का इलाज कर दिया', जब PM मोदी ने मंच से बोली बात और तालियां पीटने लगे हरियाणा के CM
हिसार की रैली में नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे साथी मिले हैं और ऐसी सरकार मिली है।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तालियां पीटने लगे। पीएम मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर गए, जहां हिसार एयरपोर्ट का उन्होंने उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ करते हुए सुना गया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया, जिस पर नायब सिंह सैनी ने खूब तालिया बजाईं।
हिसार की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार सशक्त कर रही है। पहले सरकारी नौकरियों की हरियाणा में क्या हालत थी, ये सबको पता है। पहले कहा करते थे कि अगर नौकरी लगना है तो किसी नेता के साथ चले जाओ या पैसे ले आए। बापू की जमीन और मां के जेवर तक बिक जाया करते थे।
सैनी सरकार ने कांग्रेस की बीमारी का इलाज किया- PM मोदी
हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि नायब सिंह सैनी की सरकार ने कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज कर दिया। अब बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी देने का जो रिकॉर्ड वो अद्भुत है। उन्होंने नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे साथी मिले हैं और ऐसी सरकार मिली है।
हिसार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के 25 हजार जवानों को सरकारी नौकरी ना मिले, इसके लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया था। इधर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली और उधर हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। ये बीजेपी सरकार का सुशासन है। पीएम मोदी ने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले सालों में हजारों नई नौकरियों का रोडमैप बनाकर चल रही है। हरियाणा वो प्रदेश है, जहां बहुत बड़ी संख्या में युवा सेना में जाकर देश की सेवा करते हैं।
कांग्रेस किसी की सगी नहीं है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी दशकों तक धोखा दिया। हमने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की। हरियाणा के पूर्व फौजियों को वन रैंक वन पेंशन के 13500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसी योजना पर झूठ बोलते हुए पूरे देश के फौजियों के लिए कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सोचिए अकेले हरियाणा में 13500 करोड़ रुपये हमने दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी की सगी नहीं है। वो सिर्फ सत्ता की सगी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 14:36 IST