अपडेटेड 28 April 2025 at 15:57 IST

'धर्म पूछकर हिंदुओं को मारा, देश पीड़ा में है और गुस्से में भी' रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, राहुल गांधी पर भी कसा तंज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने धर्म के आधार पर किया गया निर्मम नरसंहार बताया।

Follow :  
×

Share


रविशंकर प्रसाद | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने धर्म के आधार पर किया गया निर्मम नरसंहार बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दोहराते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर तीखा हमला किया।

बीजेपी वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित नरसंहार था, जिसमें हिंदुओं की पहचान कर उन्हें गोलियों से भून दिया गया।

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कर  पूरा देश आज एक स्वर में बोल रहा है, देश में गुस्सा भी है और पीड़ा भी है।

साथ ही राहुल गांधी के बयान हम सरकार के साथ हैं का स्वागत करते हुए उन्होंने तंज कसते हुए कहा- जब 26/11 हुआ था, तब भी पार्टी ने यही कहा था। लेकिन आज कांग्रेस के कुछ नेता ऐसी बातें कर रहे हैं जो पाकिस्तान में बैठे लोग प्रचारित कर रहे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के नेताओं के हालिया बयानों का जिक्र किया, कर्नाटक के मंत्री के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि उन्हीं के राज्य के दो हिंदुओं को धर्म पूछकर मारा गया। उन्होंने मणिशंकर अय्यर के पुराने पाकिस्तान वाले बयान का भी जिक्र किया और सवाल किया कि अगर राहुल गांधी देश को एक करने की बात कर रहे हैं, तो उनके नेता क्यों उलटी बयानबाजी कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे बोल रहे हैं मानो देश की छवि खराब करना ही उनका एजेंडा है।

NIA की जांच में नए खुलासे

पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आकाओं ने की थी। कश्मीर के बैरसन घाटी में खून-खराबे के लिए उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। जांच से पता चला है कि आतंकवादी कोकरनाग के जंगलों से 20-22 घंटे पैदल चलकर आए थे। आतंकियों ने एक लोकल कश्मीरी और एक टूरिस्ट से मोबाइल फोन छीने थे। हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आदिल ठोकर हुसैन था। NIA के अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पूरे बैसरन घाटी में सुराग ढूंढ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : धरती से मिट जाएगा PAK? BJP सांसद ने बताई तारीख,कब और कैसे 4 हिस्से होंगे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 15:57 IST