अपडेटेड 9 August 2024 at 23:02 IST

असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी तेजी से घटी है: हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी "तेजी से घट रही है" और "जनसांख्यिकीय आक्रमण" हो रहा है।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी "तेजी से घट रही है" और "जनसांख्यिकीय आक्रमण" हो रहा है।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जनगणना के आंकड़ों का हवाला दिया और आशंका जताई कि पश्चिम बंगाल व झारखंड में भी स्थिति ऐसी ही होने की उम्मीद है।

असम और बांग्लादेश दोनों में हिंदू आबादी तेजी से घट रही है- हिमंत विश्व शर्मा

उन्होंने कहा, "असम और बांग्लादेश दोनों में हिंदू आबादी तेजी से घट रही है। 2021 की जनगणना के आंकड़े संभवतः अधिक विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। दोनों स्थानों की 2011 तक की आधिकारिक जनगणना के आंकड़े स्पष्ट रूप से जनसांख्यिकीय बदलाव को दर्शाते हैं।"

सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने शेयर किया ग्राफिक

शर्मा ने अपनी पोस्ट के साथ एक ग्राफिक को भी शामिल किया, जिसमें दिखाया गया कि असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई है, जो 1951 में 70.78 प्रतिशत थी, जबकि इसी अवधि में बांग्लादेश में यह 22 प्रतिशत से घटकर 8.5 प्रतिशत हो गई है।

दूसरी ओर, असम में मुस्लिम आबादी 60 साल की अवधि में 25.37 प्रतिशत से बढ़कर 34.23 प्रतिशत हो गई, जबकि बांग्लादेश में यह 76 प्रतिशत से बढ़कर 90.4 प्रतिशत हो गई।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: रीवा में युवक के साथ 'तलिबानी' सलूक, हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा; VIDEO वायरल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 23:02 IST