अपडेटेड 28 February 2025 at 15:40 IST
हिमाचल की कांग्रेस सरकार 'भगवान भरोसे'! फ्री की रेवड़ी पड़ गई महंगी, योजनाएं चलाने के लिए अब मंदिरों के सामने फैलाया हाथ
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार के नियंत्रण में 36 मंदिर हैं और इन मंदिरों से सरकारी योजना को चलाने के लिए धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
Himachal Pradesh News: कांग्रेस के राज में हिमाचल प्रदेश सरकार का खजाना खाली हो चुका है। इस स्थिति में आए दिन नए फरमान आते हैं। अब नौबत ये आ चुकी है कि मंदिरों के पैसे से सुखविंदर सिंह सुक्खू फ्री की योजनाओं का सुख लोगों को देना चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश की सुखविंद सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 36 बड़े मंदिरों को पत्र भेजकर कहा है कि जल्द मंदिर की तिजोरी से पैसा भेज दो ताकि सरकारी योजनाएं चलाई जा सकें। इससे कहना गलत नहीं होगा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 'भगवान भरोसे' चल रही है।
जानकारी है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के एक विभाग के सचिव ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि मंदिर ट्रस्टों का पैसा सरकारी खजाने में जमा कराया जाए ताकि वे उस पैसे को सरकारी योजनाओं को चलाने में खर्च कर सकें। एएनआई के मुताबिक, कला, भाषा और संस्कृति विभाग ने 29 जनवरी को लिखे पत्र में मंदिर ट्रस्टों से योजना के लिए धन देने को कहा है। पत्र लिखा गया कि 'मंदिर ट्रस्ट मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना में भी योगदान कर सकते हैं, ताकि कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया जा सके।'
किन योजनाओं के लिए हिमाचल सरकार पैसा मांग रही?
गरीब और अनाथ बच्चों की मदद से उद्देश्य से सुख आश्रय योजना लाई गई थी, जिसमें 14 साल की उम्र तक एक हजार रुपये और 18 साल की उम्र तक 2500 रुपये प्रति महीने देने की बात कही गई। उसके अलावा 27 साल की उम्र तक हर महीने 4 हजार रुपये जेब खर्च का वादा था। हाई एजुकेशन का खर्च उठाने का भी वादा था। स्टार्ट-अप शुरू करने से घर बनाने और शादी के लिए 2 लाख रुपये तक की मदद का भरोसा दिया गया।
इसी तरह हिमाचल में सुख शिक्षा योजना से पात्र महिलाओं और विकलांग माता-पिता को 18 साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 1000 रुपये का महीने अनुदान देने का वादा किया गया। इसके अलावा ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या कोई वोकेशन कोर्स के लिए बच्चों को ट्यूशन और हॉस्टल खर्च देने का वादा था।
बीजेपी ने लगाए हिमाचल सरकार पर आरोप
मंदिरों से पैसे मांगने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं- 'राज्य सरकार के नियंत्रण में लगभग 36 प्रमुख मंदिर हैं और इन मंदिरों से सरकारी योजना को चलाने के लिए धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।' जयराम ठाकुर का कहना है- 'एक तरफ सुखू सरकार सनातन धर्म का विरोध करती है, हिंदू विरोधी बयान देती रहती है और दूसरी तरफ मंदिरों से पैसा लेकर सरकार की प्रमुख योजना चलाना चाहती है।'
जयराम ठाकुर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार मंदिरों से पैसा मांग रही है और अधिकारियों पर पैसा सरकार को भेजने का दबाव बनाया जा रहा है। न सिर्फ मंदिर ट्रस्टों से पैसे लेने के आदेश दिए गए हैं, बल्कि फॉलो-अप किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार ने सरकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए मंदिरों और ट्रस्टों से कभी पैसा नहीं लिया है। विशेष परिस्थितियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्टों से पहले जो भी फंड लिया जाता था, वो सिर्फ आपदा की स्थिति में ही लिया जाता था।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 15:40 IST