अपडेटेड 9 February 2024 at 16:59 IST
Jharkhand: 4 दिनों तक जारी रहेगी भानु प्रताप से ED की पूछताछ, बढ़ सकती है हेमंत सोरेन की मुश्किलें!
Jharkhand News: हेमंत सोरेन के करीबी भानु प्रताप की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। अब उनसे 4 दिन तक पूछताछ जारी रहेगी।
Jharkhand News: हेमंत सोरेन के करीबी भानु प्रताप की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। अब उनसे 4 दिन तक पूछताछ जारी रहेगी। आपको बता दें कि ED ने पिछले 3 फरवरी को जेल में बंद भानु से पूछताछ के लिए 4 दिनों के रिमांड की मंजूरी ली थी। वहीं, आज एक बार फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और ED ने रिमांड बढ़ाने की सिफारिश की, जिसके बाद कोर्ट ने ED के आग्रह को मंजूरी दे दी है।
भानु प्रताप को PMLA की धारा के तहत किया गया है गिरफ्तार
बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19 के तहत सेना के उपयोग वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि ED की रिमांड कॉपी में खुलासा हुआ था कि घोटाले में हेमंत सोरेन सीधे शामिल है। भानु प्रताप से सोरेन का लिंक सामने आया था। ED ने भानु प्रताप से 11 ट्रंक प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सीज किए थे। ED का आरोप है कि अपने पद का फायदा उठाकर भानु प्रताप ने जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी की और इसमें सीएम सोरेन भी शामिल हैं। बता दें कि भानु के मोबाइल से ही हेमंत सोरेन के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित जमीन की जानकारी मिली। मोबाइल में कई चैट, डेटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी। इन इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के आधार पर भी दोनों से पूछताछ होगी।
हेमंत सोरेन पर क्या आरोप?
हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के सहयोग से प्रतिबंधित श्रेणी की 8.5 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश की। इस जमीन की चारदीवारी भी करवा दी गई है। अब भानु प्रताप से ईडी उक्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराएगी। वहीं, हेमंत सोरेन से भी इस मामले में पूछताछ होगी। जमीन घोटाले में ED लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 16:09 IST