अपडेटेड 7 June 2025 at 16:17 IST

रूद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की सड़क हुई इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ के समय आई तकनीकी खराबी; पायलट समेत 6 लोग थे सवार

रुद्रप्रयाग में क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आने कारण सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Follow :  
×

Share


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। हेलीकॉप्टर ने बडासू हैलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट के हल्की चोट आई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल, क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार को टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते परिस्थितियों को भांपते हुए पास में ही सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग कराई जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग से हेलीकॉप्टर के साथ एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। 

प्रशासन की टीम ने हेलीकॉप्टर को सड़क से हटाया

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचतक हेलीकॉप्टर को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।

आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त

जिला पर्यटन विकास अधिकारी, रुद्रप्रयाग राहुल चौबे ने बताया कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर बडासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए 5 यात्रियों को लेकर टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। 

इसे भी पढ़ें: 8000 सांपों की जान बचाने वाला 'मसीहा' मौत के मुंह से कैसे निकला?
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 16:17 IST