अपडेटेड 27 February 2025 at 23:36 IST
HIMACHAL: अगले 2 दिन भारी बारिश! खूब गिरेगी बर्फ, रविवार तक 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, पर्यटकों से ये अपील
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में अचानक मौसम का रूख बदल गया है। प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी रहा, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है। रविवार तक 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो रविवार तक कुल्लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अचानक मौसम का रूख बदल जाने से पर्यटकों को दिक्कत हो रही है। बर्फबारी की वजह से कई सड़के जाम हो गई। कई इलाकों में बिजली भी बंद कर दी गई है।
भारी बर्फबारी के बाद NH-3 जाम
लाहौल-स्पीति के कार्यकारी उपायुक्त रजनीश शर्मा ने कहा, लाहौल स्पीति में पिछले 3-4 दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। सभी सड़कें फिलहाल बंद कर दी गई हैं। जिले को मनाली से जोड़ने वाला NH-3 भी बंद है। बर्फबारी जारी है और जैसे ही यह रुकेगी, सड़क साफ करने का काम शुरू हो जाएगा। बर्फबारी रुकने के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल करने का काम शुरू हो जाएगा।
कुल्लू के लिए येलो अलर्ट जारी
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने कहा, रविवार तक कुल्लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। हम स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध करते हैं कि वे बाहर निकलने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखें। 2300 मीटर की ऊंचाई पर हिमस्खलन की चेतावनी है।
इन जिलों नें बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो रात में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। राज्य में एक जनवरी से 27 फरवरी तक सर्दी के मौसम के दौरान 70.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 23:36 IST