अपडेटेड 20 May 2025 at 13:45 IST

बेंगलुरू में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम, कईयों की फ्लाइट छूटी... कैब किराए में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी, यात्रियों को भारी परेशानी

बेंगलुरू में रात (19 मई) हुई जबरदस्त बारिश ने शहर की सड़कों पर बुरा हाल मच गया है, जिससे न सिर्फ ट्रेफिक बढ़ गया है।

Follow :  
×

Share


बारिश से ट्रैफिक जाम | Image: ANI/ Representative

Bengaluru Desk: बेंगलुरू में रात (19 मई) हुई जबरदस्त बारिश ने शहर की सड़कों पर बुरा हाल मच गया है, जिससे न सिर्फ ट्रेफिक बढ़ गया है, बल्कि राइड ऐप्स पर किराए में भारी वृद्धि ने यात्रियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। कैब और ऑटो के लिए ज्यादा मांग बढ़ने पर और खराब सड़क स्थिति के कारण, यात्रियों से पैसे बढ़ा कर लिए जा रहे हैं। कई लोगों को घंटों इंतजार करने के बावजूद राइड मिल नहीं पाई।

बारिश के कारण जलभराव के साथ-साथ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जिसके कारण हजारों यात्री घरों, ऑफिसों और एयरपोर्टों से बाहर नहीं निकल पा रहे। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके थे व्हाइटफील्ड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और कोरमंगला जैसे क्षेत्र, जहां लोगों को अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कैब किराए में हुई भारी वृद्धि 

सड़क की स्थिति के चलते, बेंगलुरू में राइड-हेलिंग ऐप्स पर किराए में 70 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई। उदाहरण के लिए, बनसवाड़ी से केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट (35 किमी) के लिए किराया 1,000 रुपये था, जो किराए में 1,700 रुपये के बीच हो गया।

साथ ही, सरजापुर से हवाई अड्डे के लिए किराया पहले 1,200 रुपये था, जो हाई प्राइसिंग के साथ 2,000 रुपये तक पहुंच गया। एचबीआर लेआउट से इंदिरानगर का सामान्य किराया 250 रुपये था, जो सर्ज के साथ 530 रुपये तक बढ़ गया। ऑटो रिक्शा किराए में भी भारी वृद्धि देखी गई, जैसे आरआर नगर से कंचनहल्ली (2.5 किमी) का किराया जो सामान्य 40-50 रुपये था, अब सर्ज के साथ 100 रुपये हो गया।

यात्रियों की परेशानियां

सोशल मीडिया से जानकारी मिली की सहिता नाम की एक युवति हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रही थीं, उन्होंने बताया कि एक घंटे तक कैब की तलाश करने के बाद भी जब उन्हें राइड नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। सरजापुर के एक अन्य यात्री को हवाई अड्डे तक पहुंचने में 3 घंटे का समय लगा, लेकिन वे गोवा के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ने में नाकाम रहे और इसके कारण उन्हें 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें :  Maharajganj: बाप रे बाप! शौचालय की टंकी में 100 से ज्यादा सांप 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 13:45 IST